Srikanth Kidambi Biography in Hindi| श्रीकांत किदाम्बी जीवन परिचय

Srikanth Kidambi Biography in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम भारतीय बैडमिंटन खिलाडी श्रीकांत किदाम्बी के जीवन से जुडी बातों के बारे में जानेंगे। श्रीकांत भारत के बेहतरीन बैडमिंटन खिलाडियों में से एक हैं, आपको बता दें की इन्होने भी पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी से प्रशिक्षण लिया है। जी हाँ वही अकादमी जहाँ से देश के कई दिग्गज बैडमिंटन खिलड़ियों ने प्रशिक्षण लिया है। आज इस लेख में हम श्रीकांत (Srikanth Kidambi) के जीवन से जुडी कई बातें इस लेख में जानने वाले हैं, इनके जीवन परिवार, जन्म, शिक्षा, शुरूआती जीवन, बैडमिंटन करियर की शुरुआत, इनके द्वारा खेले गए मैच, इनकी उपलब्धियाँ, कोच, BFW वर्ल्ड चैंपियनशिप, उम्र, रैंकिंग, जैसी जानकारी हम यहाँ पर प्रदान करवाने वाले हैं।

Srikanth Kidambi Biography in Hindi| श्रीकांत किदाम्बी जीवन परिचय

श्रीकांत किदाम्बी जीवन परिचय (Srikanth Kidambi Biography in Hindi)

पूरा नाम श्रीकांत नम्मलवार किदाम्बी
उपनाम श्री
काम/पेशा भारतीय बैडमिंटन खिलाडी
जन्मतिथि 7 फरवरी 1993
जन्मस्थान रावुलापलेम, आंध्रप्रदेश (भारत)
गृहनगर गुंटूर, आंध्रप्रदेश
नागरिकता भारतीय
उम्र 29 वर्ष 2022 के अनुसार
बालों का रंग काला
लम्बाई 5 फ़ीट 9 इंच
आँखों का रंग काला
वजन 65 kg (लगभग)
छाती 38 इंच
कमर 30 इंच
बाइसेप्स 13 इंच
राशि कुम्भ
स्कूल/कॉलेज ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता ज्ञात नहीं।
परिवार – पिता केवीएस कृष्णा (जमींदार)
माता राधा (गृहणी)
भाई नंदगोपाल किदाम्बी
बहन रुथविका शिवानी (चचेरी बहन)Srikanth Kidambi Biography in Hindi| श्रीकांत किदाम्बी जीवन परिचय

श्रीकांत किदाम्बी जन्म, परिवार एवं प्रारम्भिक जीवन

श्रीकांत किदाम्बी (Srikanth Kidambi) का जन्म 7 फरवरी 1993 को आंध्रप्रदेश के रवुलापलेम नामक गांव में तेलगु मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। इनका पूरा नाम श्रीकांत नम्मलवार किदाम्बी है। और इनका उपनाम श्री है। श्री के पिताजी का नाम केवीएस कृष्णा किदाम्बी है और उनकी माता का नाम राधा किदाम्बी है। श्रीकांत के पिताजी एक जमींदार थे और उनकी माता राधा गृहणी हैं। इनके अलावा इनके एक बड़े भाई हैं जिनका नाम नन्द गोपाल किदाम्बी है। जो कि एक बैडमिंटन खिलाडी के साथ ही साथ भारतीय लेखा परीक्षा व लेखा विभाग में लेखा परीक्षक हैं। और श्रीकांत की एक छोटी चचेरी बहन भी है इनकी बहन का नाम रुथविका शिवानी है और वो भी बैडमिंटन खिलाडी है। श्रीकांत का शुरूआती जीवन इनके गांव में और आंध्रप्रदेश में ही बीता है।

Srikanth Kidambi Biography in Hindi| श्रीकांत किदाम्बी जीवन परिचय

Srikanth Kidambi Education

दोस्तों श्रीकांत किदाम्बी के स्कूल से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी हमको प्राप्त नहीं हुई जिसके कारण यहाँ पर इसके संबंध में कोई जानकरी नहीं दी जा रही है। इनकी शैक्षिक योग्यता और इनके स्कूल और कॉलेज के बारे में कुछ भी ज्ञात नहीं है।

प्रेम संबंध/वैवाहिक जानकारी

यदि दोस्तों आप इंटरनेट पर किदाम्बी (Srikanth Kidambi Girlfriend) की गर्लफ्रेंड के बारे में या इनकी शादी की खबर के बारे में सर्च कर रहे हैं, तो आपको ऐसी कोई न्यूज़ प्राप्त नहीं होने वाली है फिलहाल इस तरह की कोई भी खबर इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है। और ना ही इनकी फिलहाल शादी से जुडी कोई जानकारी आई है।

वैवाहिक स्थिति अविवाहित
प्रेमिका/Girlfriend ज्ञात नहीं

बैडमिंटन से कैसे जुड़े श्रीकांत

श्रीकांत के भाई नंदगोपाल बैडमिंटन खेला करते थे। और सन् 2000 में किदाम्बी ने भी अपने भाई के साथ ही बैडमिंटन का चयन किया और फिर वो गुंटूर नगर पालिका स्टेडियम में प्रशिक्षण के लिए चले गए। स्पोर्ट्स अकादमी में प्रशिक्षण लेने के बाद इनके बड़े भाई के प्रदर्शन को देखते हुए SAI ने इनको विशाखापत्तनम स्पोर्ट्स अकादमी में भेज दिया। यहाँ अकादमी में दोनों भाई एक साथ रहा करते थे। हालाँकि श्रीकांत इन सब कामों में काफी आलसी स्वभाव के थे। लेकिन अकादमी में प्रशिक्षण के लिए इन्होने खूब मेहनत की लेकिन स्मैश और ड्राप शॉट खिलाडी के रूप में खेलने में श्री को कोई खास रूचि नहीं थी। बाद में इनके पिता ने यहाँ से भी श्री का एडमिशन स्तानीय स्तर से ज्यादा अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त करवाने हेतु पुलेला गोपीचंद अकादमी में इनको भेज दिया।

Srikanth Kidambi Biography in Hindi| श्रीकांत किदाम्बी जीवन परिचय

श्रीकांत में बैडमिंटन के प्रति रूचि अपने भाई नंदगोपाल को खेलते देख कर आई और इनसे ही इन्होने खेलना सीखा। हालंकि शुरूआती समय में श्रीकांत डबल्स में खेलने रूचि रखते थे लेकिन पुलेला गोपीचंद अकादमी में आने के बाद इन्होने सिंगल्स में खेलना शुरू किया।

Srikanth Kidambi badminton Career

बैडमिंटन की शुरुआत में श्रीकांत डबल्स में खेला करते थे लेकिन पुलेला गोपीचंद अकादमी में दाखिला लेने के बाद श्रीकांत के प्रदर्शन में भी बदलाव आया और कोच के प्रशिक्षण और निर्देशनों के अनुसार इन्होने सिंगल्स में खेलना शुरू किया। यहाँ प्रशिक्षण लेने के बाद इन्होने बैडमिंटन खेलना शुरू किया।

टीमभारतीय बैडमिटन टीम
कोचपुलेला गोपीचंद
इंटरनेशनल डेब्यूसाल 2011 राष्ट्र्मंडल युवा खेल में
शीर्ष रैंकिंग1 (12 अप्रैल 2018)
हैंडेडनेस(खेलने का तरीका)दाहिने हाथ से खेलते हैं

साल 2011 में मिला पहला इंटरनेशनल ब्रेक

सन् 2011 में श्रीकांत को अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन मैच खेलने का अवसर प्राप्त हुआ था। डबल्स और मिक्स डबल्स खिलाडी के रूप में इन्होने अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में कई पदकों को अपने नाम किया। साथ ही कॉमनवैल्थ यूथ गेम्स में इन्होने कांस्य पदक प्राप्त किया। साल 2012 में श्रीकांत ने मालदीव अंतर्राष्ट्रीय पुरुष सिंगल्स में जीत प्राप्त की।

राष्ट्रीय एकल ख़िताब प्राप्त किया

साल 2013 में श्रीकांत ने सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में पारुपल्ली कश्यप को हराया और पहला वरिष्ठ राष्ट्रीय ख़िताब अपने नाम किया। साल 2014 में वे लखनऊ इंडिया ओपन ग्रां.प्री. गोल्ड इवेंट में पुरुष एकल का ख़िताब एक बार फिर से अपने नाम किया। और 2013 के बाद एक बार फिर से साल 2015 में इन्होने पारुपल्ली कश्यप को सैयद मोदी इंटरनेशनल में एक बार फिर से हराया और फिर से ख़िताब अपने नाम किया।

ओलंपिक विजेता को चटाई हार की धूल – साल 2014 में हुए चाइना सुपर सीरीज प्रीमियर के फाइनल में इन्होने 2 बार ओलम्पिक और 5 बार वर्ल्ड चैंपियन रहे लीन डैन को हराकर नया इतिहास कायम किया।

सन् 2015 में गोल्ड प्राप्त किया

2015 में स्विस ओपन ग्रां.प्री. गोल्ड में श्रीकांत ने विक्टर एक्सेलसन को 21-15, 12-21, 21-14, से हराया और। स्वर्ण पदक अपने नाम किया। और गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाडी बने।

2016 में श्री ने बीपीएल सीजन में 2 बार जीत प्राप्त की। 2016 एशियाई खेलों में मेन्स सिंगल और मेन्स टीम में 2 गोल्ड मेडल प्राप्त किये यह मैच गुवाहाटी में आयोजित किया गया था। साल 2019 में श्रीकांत ने फिर से दक्षिण एशियाई टूर्नामेंट में काठमांडू (नेपाल) में आयोजित मैच में मेन्स टीम से स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इसके बाद साल 2020 में भी इनकी टीम ने मनीला(फिलीपींस की राजधानी) एशियाई टीम चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त किया था। लेकिन टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में ये नहीं खेल पाए क्योंकि इनको एक के बाद एक चोटें आ गई थी जिसके कारण वो ओलंपिक में नहीं जा सके।

Srikanth Kidambi Biography in Hindi| श्रीकांत किदाम्बी जीवन परिचय

वर्ष 2021 में इन्होने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ 2021 BWF विश्व चैंपियनशिप में आये और उन्होंने यहाँ पुरुष एकल में रजत पदक अपने नाम किया और इंटरनेशनल रैंकिंग के सर्वोच्च 10 में अपना नाम जोड़ा। साथ ही इन्होने ऑरलियंस मास्टर्स 2021 में सुपर 1000 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया लेकिन यहाँ श्री क्वार्टर फाइनल में 14वीं रैंकिंग हासिल किये फ़्रांस के बैडमिंटन प्लेयर तोमा जूनियर से हार गए और इस टूर्नामेंट से आउट हो गए।

Also Check:-

2022 राष्ट्र्मंडल खेलों में जीता कांस्य

और साल 2022 मई में किदाम्बी ने थॉमस कप के लिए अपनी टीम को नेतृत्व के साथ संभाला। और इसके बाद इन्होने बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्र्मंडल खेलों में एकल टूर्नामेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया और मिक्स टीम में इन्होने रजत पदक प्राप्त किया। 2022 कॉमनवैल्थ गेम्स में कांस्य प्राप्त कर देश को गौरान्वित किया।

श्रीकांत किदाम्बी को प्राप्त सम्मान एवं पुरस्कार (Srikanth Kidambi Awards & Honors)

  • साल 2015 में BAI द्वारा श्रीकांत के स्विस ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट जीतने पर 5 लाख रूपये की राशि सम्मान स्वरुप प्रदान की गई थी।
  • साल 2015 में इनको तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के द्वारा इनको अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • साल 2015 में इंडियन सुपर सीरीज जीतने पर इनको फिर से 5 लाख रूपये की राशि सम्मान के रूप में प्रदान की गई थी।
  • 2016 में इनको साक्षी ग्रुप ने श्रीकांत को साक्षी उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया।
  • एक बार फिर से 2017 में इंडोनेशिया सुपर सीरीज जीत के बाद इनको फिर से 5 लाख रूपये पुरस्कार स्वरुप प्रदान किये।
  • साल 2017 में इनको CNN-न्यूज़18 इंडियन ऑफ़ द ईयर से सम्मानित किया गया था।
  • इस सभी के साथ ही श्रीकांत को स्पोर्टस्टार एसेस स्पोर्टमैन ऑफ़ द डिकेड पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
  • 2017 में ऑस्ट्रेलिया सुपर सीरीज जीत के बाद इनको फिर से 5 लाख रूपये पुरस्कार स्वरुप प्रदान किये।
  • साल 2018 21 मार्च को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी ने इनको भारतीय सर्वोच्च चतुर्थ नागरिक पुरस्कार पद्मा श्री से सम्मानित किया था।

किदाम्बी की उपलब्धियां

  • साल 2014 में श्रीकांत ने चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर जीता और यह सीरीज जीतने वाले वह पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाडी बने।
  • श्रीकांत ने साल 2015 में स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। यह भी किसी भारतीय बैडमिंटन खिलाडी ने पहली बार प्राप्त किया था।
  • साल 2017 में श्रीकांत ने जापान के बैडमिंटन खिलाडी सकाई को हराकर इंडोनेशिया ओपन सीरीज की जीत अपने नाम की।
  • अप्रैल 2018 में श्रीकांत 76895 अंको के साथ पुरुष अक्ल रैंकिग के शीर्ष स्थान पर पहुंच गए।

श्रीकांत किदाम्बी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

  • आपको जानकर हैरानी होगी की शुरूआती समय में किदाम्बी को खेल में कोई खास दिलचस्पी नहीं थी।
  • इनका पालनपोषण रवुलापलेम, आँध्रप्रदेश के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ है।
  • विशाखापट्नम स्पोर्ट्स अकादमी में प्रशिक्षण लेने के 2 साल बाद श्रीकांत के पिताजी ने इनका एडमिशन पुलेला गोपीचन्द अकादमी में करवा दिया था।
  • आपको बता दें कि श्रीकांत अपना आदर्श गोपीचंद को ही मानते हैं।
  • श्रीकांत के बारे में गोपीचंद कहते हैं की श्रीकांत उनक स्पोर्ट्स करियर के शुरूआती समय में खेल में ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते थे। और डबल्स में खेला करते थे। Srikanth Kidambi Biography in Hindi| श्रीकांत किदाम्बी जीवन परिचय
  • साल 2016 में जब श्रीकांत देश के प्रधानमंत्री जी से मिले थे तो उन्होंने इनके बैडमिंटन रैकेट पर हस्ताक्षर कर के दिया था।
  • साल 2017 में गोल्ड प्राप्त करने के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इनको थार कार भेंट की सम्मान स्वरुप।
  • इसके बाद साल 2017 में ही ओपन सीरीज 2017 जीतने पर आनंद महिंद्रा जी ने इनको महिंद्रा टीयूवी 300 भेंट की।
  • 11 जुलाई 2019 को वीएसआर स्पोर्ट्स अकादमी की ओपनिंग सेरमनी पर श्रीकांत को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
  • इससे एक साल पहले जनवरी 2018 में श्रीकांत की तस्वीर अर्बन मैगजीन के कवर पेज पर छपी थी।
  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं कप्तान महेंद्र सिंह धोंनी ने श्रीकांत को अपना एक बल्ला शुभकामना और ऑटोग्राफ के साथ भेंट किया था।
  • श्रीकांत साउथ के फिल्म निर्माता राजामौली क बहुत बड़े प्रंशसक हैं। उनकी फिल्म बाहुबली का पहला शो देखने के लिए इन्होने सुबह 4:30 बजे से 7:30 तक प्रैक्टिस की और इसके बाद 9 बजे का शो देखने गए थे।
  • साल 2022 में इन्होने थॉमस कप के लिए भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम में हिस्सा लिया और फाइनल मैच में इन्होने इंडोनेशिया को 3-0 से हराया।

Srikanth Kidambi Social Media Links

Kidambi Srikanth Instagram Account Link -srikanth_kidambi (Srikanth Kidambi)

श्रीकांत किदाम्बी Twitter Account Link – @srikidambi (Kidambi Srikanth)

तो दोस्तों ये थी श्रीकांत किदाम्बी के जीवन से जुडी कुछ बातें। उम्मीद है ये जानकरी आपको पसंद आएगी। इस तरह की जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें।

Photo of author

Leave a Comment