Sunil Dutt Biography in Hindi | सुनील दत्त जीवन परिचय

Sunil Dutt Biography in Hindi: सुनील दत्त इंडियन मूवीज के एक फेमस अभिनेता थे। जिन्होंने अपने एक्टिंग की वजह से कई सारे लोगों का प्यार पाया था। वह बहुत ही सुलझे हुए अभिनेता थे। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही सुलझे और शांत स्वभाव के एक्टर के तौर पर जाना जाता है। सुनील दत्त न ही केवल एक एक्टर रहे है बल्कि वह एक पॉलिटिशियन, डायरेक्टर और निर्माता के रूप जाने जाते थे। इसी के साथ सुनील दत्त मशहूर एक्टर संजय दत्त के पिता थे। चलिए आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सुनील दत्त के जीवन परिचय, उनकी मशहूर फिल्मे, करियर, परिवार, शिक्षा, पत्नी आदि के बारे में बताने जा रहे है।

Sunil Dutt biography in hindi
Sunil Dutt biography in hindi

सुनील दत्त का जीवन परिचय, जन्मतिथि (Sunil Dutt Life, Date Of Birth)

सुनील दत्त का जन्म 6 जून 1930 में खुर्द गांव, पंजाब में हुआ था। उनका जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था। सुनील दत्त के पिता का नाम दीवान रघुनाथ दत्त (Sunil Dutt Father Name) था और उनकी माता का कुलवंती देवी दत्त (Sunil Dutt Mother Name) था। सुनील के एक भाई थे और एक बहन थी। उनके भाई का नाम सोम दत्त है और वह भी एक एक्टर है और उनकी एक बहन का नाम है जिनका नाम राजरानी बलि है।

जीवन परिचय
नाम सुनील दत्त
रियल नाम बलराज दत्त
पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 178
मी०- 1.78
फीट इन्च- 5′ 10”
वेट 75 किलो
आँखों का रंग डार्क ब्राउन
बालों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 6 जून 1930
आयु 74 साल
जन्मस्थान गांव खुर्द, झेलम, पंजाब प्रांत, ब्रिटिश भारत
मृत्यु तिथि 25 मई 2005
मृत्यु स्थान बांद्रा, मुंबई, भारत (अपने स्थान पर)
राशि मिथुन
राष्ट्रीयता भारतीय
गृह नगर मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
स्कूलजानकारी नहीं है
यूनिवर्सिटीजय हिंद कॉलेज, मुंबई, भारत
शैक्षिणिक योग्यता साल 1954 में जय हिंद कॉलेज बॉम्बे में हिस्ट्री से ग्रेजुएशन
डेब्यू रेलवे प्लेटफॉर्म (1955)
मन जीते जग जीत (1973)
यादें (1964)
मन का मीत (1968)
आखिरी मूवी मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003)
Sunil-Dutt-and-Sanjay-Dutt-in-Munnabhai-MBBS
धर्म हिन्दू
पता 8-वेस्ट, अप्सरा सहकारी ऑपरेटिंग हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड
61-बी, श्रीमती नर्गिस दत्त रोड, पाल्ली हिल, बांद्रा (पश्चिम), मुंबई: 400050
होब्बी सोशल सर्विस, सिंगिंग
परिवार (फॅमिली)
पत्नी नरगिश
बच्चे बेटा : संजय दत्त
sunil dutt son
बेटी – प्रिया दत्त, नम्रता दत्त
माता  कुलवंती देवी दत्त
पिता दीवान रघुनाथ दत्त
पसंदीदा चीजे
पसंदीदा लेखकAghajani Kashmeri
पसंदीदा अभिनेत्रीनरगिस
पसंदीदा भोजनदम चिकन
कुल संपत्ति ₹20 करोड़ (वर्ष 2014 के हिसाब से)

सुनील दत्त की शिक्षा (Sunil Dutt Education)

सुनील दत्त की शिक्षा की बात की जाएं तो उन्होंने अपने स्कूल की पढाई पंजाब से पूरी की थी। जिसके बाद इन्होंने जय हिंद कॉलेज मुंबई से अपना ग्रेजुएशन पूरा कर प्राप्त की। पहले सुनील का परिवार पंजाब रहता था जिसके बाद उनका परिवार लखनऊ में चला गया था। लखनऊ जाने के बाद सुनील ने मुंबई आने का विचार किया और मुंबई में आने के बाद उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद की पढाई पूरी की और कुछ समय बाद एक्टिंग के फील्ड में आगे बढ़ने का विचार किया।

सुनील दत्त का परिवार (Sunil Dutt Family)

सुनील दत्त की पत्नी का नाम नरगिस (Sunil Dutt Wife) है। बात दें, सुनील दत्त को पहली नजर में ही एक्ट्रेस नरगिस से प्यार हो गया था। सुनील ने नरगिश से प्यार का इजहार किया था और आखिर में नरगिस ने भी यह कबूल किया कि वह भी सुनील दत्त से प्यार करती है जिसके बाद दोनों 11 मार्च 1958 को शादी के बंधन में बंध गए। सुनील और नरगिस के एक बेटा और दो बेटियाँ है। उनके बेटे का नाम संजय तक है जो कि काफी मशहूर एक्टर भी है और उनकी बड़ी बेटी का नाम प्रिया दत्त और छोटी बेटी का नाम नम्रता दत्त है।

Sunil-Dutts-Family
Sunil Dutts Family

सुनील दत्त की मृत्यु (Sunil Dutt Death)

सुनील दत्त वर्तमान में हमारे साथ नहीं है। उनकी मृत्यु 25 मई 2005 को बांद्रा, मुंबई में हुआ था और उस समय उनकी आयु 75 साल (Sunil Dutt Age) थी। बता देते है सुनील का दिहंत दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पढ़ने से हुआ। जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा था वह उस समय अपने घर में ही थे। इसी के साथ बता दें, जब सुनील दत्त को दिल का दौरा पड़ा था तब वह लोक सभा सांसाद थे उनकी मृत्यु के बाद उनकी जगह उनकी बेटी प्रिया दत्त ने चुनाव लड़ा और वह 2014 तक संसाद की सीट पर बानी रही।

Also Check:-

सुनील दत्त का फ़िल्मी करियर (Sunil Dutt Movie Carrier)

सुनील दत्त ने अपने बिज़नेस लाइफ सबसे पहले एक रेडिओ जॉकी के रूप में की। बता दें, सुनील की पकड़ उर्दू भाषा में काफी अच्छी थी और इसी वाज से उन्हें एशिया के सबसे पुराने रेडिओ चैनल रेडिओ सीलोन में काम करने मौका भी मिला था।

इसके बाद साल 1955 में सुनील दत्त ने एक्टिंग की शुरुवात की। उनकी पहली मूवी का नाम रेलवे प्लेटफार्म थी। इस मूवी में उन्होंने राम का किरदार निभाया था। इस मूवी के डायरेक्टर रमेश सैगल थे। उनकी इस मूवी के बाद उन्होंने उसी साल कुंदन मूवी में एक्टिंग की। इस मूवी के डायरेक्टर सोहराब मोदी थे और उस मूवी में सुनील ने अमृत नाम का प्ले किया था।

इसके बाद साल 1956 में सुनील ने किस्मत का खेल मूवी की थी इस मूवी के डायरेक्टर किशोर साहू थे। इस मूवी में सुनील ने प्रकाश वर्मा का रोल प्ले किया था। इस साल ही उनकी दूसरी मूवी का नाम एक ही रास्ता था। इस मूवी के डायरेक्टर B.R चोपड़ा थे। जानकारी के लिए बता दें, सुनील ने अमर नाम का रोल प्ले किया था।

बता दें, ऐसे ही कई सारी सुपरहिट फिल्मों को सुनील ने किया था। सुनील दत्त द्वारा की गयी फिल्मों की जानकारी हम आपको नीचे लेख में प्रदान करेंगे।

सुनील दत्त की फिल्मे (Sunil Dutt Movies list)

सुनील दत्त ने अपनी एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बनायीं है अपने एक्टिंग के दम पर कई अवार्ड्स को अपने नाम पर किया है इसी के साथ उन्हें हिंदी सिनेमा में अपने योगदान की वजह से कई सम्मानों से उन्हें सम्मानित किया गया है।

जख्मी रेलवे प्लेटफार्म कुंदन बेटी बेटे रॉकीपडोसन मुकाबलाएक ही रास्ता मन जीते जग जीते राजधानी
उम्र कैद मदर इंडिया पायल यादें दर्द का रिश्तागोरी अहिंसासाधना हीरा पोस्ट बॉक्स 999
नहले पे दहला दीदी इंसान जाग उठा वक़्त बदले की आगजवाला जानी दुश्मनएक फूल चार काँटे 36 घंटे दुनिया झुकती है
नागिन हम हिंदुस्तानी छाया खानदान राज तिलकभाई बहन शानझूला गीता मेरा नाम में चुप रहूंगी
दरिंदा ये रास्ते है प्यार के आज और कल आम्रपाली यादों की ज़ंजीरमेरी भाभी एक गुनाह और सहीगुमराह दुःख भंजन तेरा नाम नर्तकी
चरणदास ग़बनमेरा साया मेहरबान लैलाप्यासी शाम लालू पुकारेगाहमराज कोरा बदन मिलन
सत श्री अकालचिराग दर्पण भाई-भाई फासलेरेशमा और शेरा गंगा और सूरजजमीन आसमान प्राण जाएँ पर वचन ना जाएं जिंदगी जिंदगी
लड़की जवान हो गईहिमालय से ऊँचा ज्ञानी जी आखिरी गोलीमंगल दादापापीयारी दुश्मनीराम कसमकाला आदमीडाकू और जवान
काला धंधा गोरे लोगवतन के रखवालेधर्मयुद्धप्रतिज्ञाबद्धयह आग कब बुझेगीकुर्बानहाय मेरी जानविरोधीपरंपराफूल
मुन्ना भाई एम बी बी एस
मुन्ना भाई एम बी बी एस
सुजाताक्षत्रियसलाम मेमसाबजय ज्वालासाधु और शैतानउसने कहा था मुझे जीने दोगजल

सुनील दत्त के पुरूस्कार और एचीवमेन्ट्स (Sunil Dutt Awards and Achievements)

साल अवार्ड
1963 बेस्ट एक्टर अवार्ड (मुझे जीने दो)
1965 बेस्ट एक्टर अवार्ड (खानदान )
1968 पद्म श्री अवार्ड
1995 लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
1998 राजीव गाँधी नेशनल सद्भावना अवार्ड
2000 लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

सुनील दत्त राजनैतिक जर्नी (पॉलिटिकल जर्नी)

  • सुनील दत्त ने साल 1984 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए थे।
  • इसके बाद साल 1984 में वह मुंबई नार्थ वेस्ट से पहली बार लोकसभा के लिए सेलेक्ट किये गए थे।
  • साल 1989 और 1991 के आम चुनाव में भी अपनी लोकसभा सीट को सेफ रखा।
  • सुनील दत्त ने अपने बेटे संजय दत्त के खिलाफ मुकदमे की वजह से साल 1996 और 1998 में लोकसभा इलेक्शन नहीं लड़ा।
  • इसके बाद सुनील दत्त साल 1999, 2000 और 2004 के इलेक्शन में लोकसभा सीट पर बरकरार रहे।
  • साल 2004 में सुनील दत्त को मनमोहन सिंह की सरकार में युवा मामले और खेल मंत्री में अप्पोइंट किया गया।

तो दोस्तों ये थी सुनील दत्त के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment