Surbhi Jyoti Biography in Hindi | सुरभि ज्योति जीवन परिचय

Surbhi Jyoti Biography in Hindi: सुरभि ज्योति भारतीय टीवी जगत कि सबसे खूबसूरत अदाकारों में से एक है उनके बारे में लगभग देश के सभी लोग जानते ही है। सुरभि के लाखो दीवाने है और उनकी फैन फोल्लोविंग भी काफी अधिक है। बता दें, वह एक भारतीय टीवी एक्ट्रेस है। उन्होंने अपने जीवन में कई सारे टीवी सीरियल भी किये है। आज हम आपको सुरभि ज्योति से जुडी सभी जानकरियाँ जैसे: सुरभि ज्योति का जीवन परिचय, सुरभि ज्योति कौन है, उम्र, अफेयर, पति, बच्चे करियर, शिक्षा, परिवार, Surbhi Jyoti Biography in Hindi आदि के बारे में अपने लेख के माध्यम से बताने जा रहे है।

Surbhi Jyoti Biography in Hindi
Surbhi Jyoti Biography in Hindi

सुरभि ज्योति का जीवन, जन्मतिथि और परिवार (Surbhi Jyoti Early Life, Birth & Family)

सुरभि ज्योति का जन्म 29 मई 1988 को जालंधर, पंजाब, भारत में हुआ था। वह इस समय 34 साल (Surbhi Jyoti age) की है। वह एक हिन्दू परिवार से संबंध रखती है। सुरभि के पिता और माता के नाम की जानकारी हमे नहीं है। बता दें उनका एक भाई भी है जिनका नाम सूरज ज्योति है। सूरज एक इंजीनियर है।

जीवन परिचय
नामसुरभि ज्योति
व्यवसाय एक्ट्रेस
फेमस कबूल है सीरियल में ज़ोया के रोल से
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 168
मी०- 1.68
फीट इन्च- 5′ 6 (Surbhi Jyoti Height)
वेट 55 किलो
बॉडी मेज़रमेंट 33-26-33
बालों का रंग भूरा
आँखों का रंग भूरा
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 29 मई 1988
जन्मस्थान जालंधर, पंजाब, भारत
आयु 34 साल
धर्म हिन्दू
राशि मिथुन (Cancer)
होम टाउन जालंधर, पंजाब, भारत
स्कूल शिव ज्योति पब्लिक स्कूल, जालंधर
कॉलेज हंस राज महिला महा विद्यालय, जालंधर
एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर
शैक्षिक योग्यता इंग्लिश में मास्टर ऑफ़ आर्ट्स
होब्बी डांसिंग, रीडिंग एंड योग
करियर
डेब्यू पंजाबी फिल्म: “इक कुड़ी पंजाब दी” (2010)
अवार्ड्स एंड एचीवमेन्ट्स गोल्ड अवार्ड से सम्मानित
साल 2013 में परफॉर्मर ऑफ द ईयर के लिए Indian Television Academy Award
Surbhi-Jyoti-with-Gold-Award
बेस्ट ऑनस्क्रीन कपल करण सिंह ग्रोवर के साथ इंडियन टेली अवार्ड्स
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति अन मैरिड
बॉयफ्रेंडवरुण तुर्की (अफवाह)
करण सिंह ग्रोवर (अफवाह)
जोरावर सिंह (एक्स बॉयफ्रेंड)
फैमिली
माता जानकारी नहीं है
पिता जानकारी नहीं है
Surbhi-Jyotis-parents
भाई सूरज ज्योति (इंजीनियर)
Surbhi-Jyoti-with-her-brother
बहन नहीं है
पसंदीदा चीजे
खाना राजमा चावल, पिज़्ज़ा, और पानी-पुरी
एक्टरआमिर खान
शाहरुख खान
सलमान खान
टॉम क्रूज
ह्यूग जैकमैन
एक्ट्रेस स्मिता पाटिल
प्रियंका चोपड़ा
शबाना आज़मी
कैटरीना कैफ़
कलर ब्लू
होटल बनाना लीफ
जगह रोम, स्विट्जरलैंड और पेरिस
इरफान खान और जॉन स्टामोस
जगह यूनान
धन संपत्ति जानकारी
सैलरी वेतन 70-75 हजार/एपिसोड

Who Is Surbhi Jyoti

बता देते है सुरभि एक टीवी एक्ट्रेस है। उन्होंने अपने जीवन में अभी तक कई सारे फेमस टीवी सीरियल में काम किया है। सुरभि ने सबसे पहले फेमस टीवी सीरियल कुबूल है से अपना करियर शुरू किया। इससे पहले वह पंजाबी सीरियल में काम करती थी। सुरभि कई शो में गेस्ट के तौर पर आ चुकी है।

सुरभि ज्योति की शिक्षा (Surbhi Jyoti Education)

सुरभि की शिक्षा के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी पढाई शिव ज्योति पब्लिक स्कूल, जलंधर से की है। जिसके बाद उन्होंने एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स, जलंधर से पूरी की। बता दें, उन्होंने इंग्लिश से मास्टर ऑफ़ आर्ट्स किया है।

सुरभि ज्योति का करियर (Surbhi Jyoti Carrier)

सुरभि के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुवात एक थिएटर आर्टिस्ट, RJ और डिबेटर के तौर पर की। उन्होंने अपने जीवन में 3 बार नेशनल डेबिट चैंपियनशिप को भी जीता। सुरभि ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले पंजाबी फिल्मों, सांग्स वीडियो और सीरियल्स में काम किया है। सुरभि ने अपना पहला सीरियल कबूल है किया था। इस सीरियल में उन्होंने ज़ोया का रोल प्ले किया था जिसके बाद इन्हे बहुत ही पॉपुलैरिटी मिली थी।

इसके बाद उन्होंने कई फेमस सीरियल जैसे: नागिन, कोई लौट आया है, देव में नजर आये है। सुरभि ने एक्टिंग के अलावा कई शो में होस्ट के रूप में काम किया है। इसी के साथ सुरभि गुप्ता के बॉलीवुड करियर की बात करें। तो उन्होंने साल 2021 की बॉलीवुड मूवी “क्या सोनम गुप्ता बेवफा है” से की। इस मूवी में उनके साथ पंजाब एक्टर और सिंगर जस्सी गिल दिखाई दिए है।

सुरभि ज्योति की लव लाइफ और मेरिज लाइफ ( Surbhi Jyoti Love Life, Boyfriends, Marriage)

बता देते है सुरभि ज्योति अभी सिंगल है लेकिन उनका नाम पहले वरुण तुर्की के साथ भी जोड़ा गया था। बता देते है वरुण और सुरभि एक दूसरे को डेट कर रहे थे इनकी मुलाकात कबूल है सीरियल सेट से हुई थी ,दोनों ने एक दूसरे से मिलने जुलने का सिलसिला शुरू किया था लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है कि वह एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे इसकी जानकारी हमे नहीं है।

इसी के साथ सुरभि का नाम करण सिंह के साथ भी जोड़ा गया है। यह दोनों कबूल है में मैन लीड में काम करते थे। लोगों को इस सीरियल के जरिये बहुत ही प्यार मिला और लोगों को इन दोनों की जोड़ी भी बहुत पसंद आयी थी। उनकी साउथ अफ्रीका में एक परफॉरमेंस के बारे में चर्चा होने लगी थी लेकिन इसके बाद इन दोनों ने सबको यह बता दिया था कि इन दोनों में किसी तरह का रिश्ता नहीं है वह दोनों सिर्फ एक अच्छे दोस्त है।

बता दें, जिस समय सुरभि पंजाब में थी तो वह जोरावर सिंह से मिली थी। बता दें, ज़ोरावर सिंह एक पंजाबी आर्टिस्ट मधुर्जीत सरगी के भाई है। इन दोनों के रिश्ते को लेकर भी कई चर्चाएं सुनाई दी है कि इन दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया।

सुरभि ज्योति की पसंदीदा चीजे (Surbhi Jyoti Favorite Things)

सुरभि ज्योति की पसंद की बात की जाएं तो उन्हें खाने में राजमा चावल, पिज़्ज़ा, और पानी-पुरी पसंद है। इसी के साथ उनके पसंदीदा एक्टर आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, टॉम क्रूज और ह्यूग जैकमैन है और उनकी फेवरेट एक्ट्रेस स्मिता पाटिल, प्रियंका चोपड़ा, शबाना आज़मी और कैटरीना कैफ़ है। उन्हें नीला कलर बहुत ही पसंद है। सुरभि को रोम, स्विट्ज़रलैंड और पेरिस घूमना बहुत ही पसंद है।

सुरभि ज्योति से जुड़ी अन्य सभी जानकरियां

  • सुरभि ज्योति एक एक्ट्रेस है उन्होंने अपने करियर के शुरू में पंजाबी फिल्म इक कुड़ी पंजाब दी से की।
  • वह एक मिडिल फॅमिली से संबंध रखती है।
  • सुरभि को अक्सर उसके परिवार वाले फ्रूटी के नाम से बुलाते है।
  • उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था इसलिए उन्होंने एक्टिंग करियर को चूज किया था।
  • अपने कॉलेज के समय में सुरभि ज्योति ने प्ले (नाटक) के लिए अपना पहला ऑडिशन दिया था जिसके वह सक्सेस नहीं हो सकी थी।
  • सुरभि टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी, रिद्धि डोगरा और शालीन कपूर की बहुत क्लोज और अच्छी दोस्त है।
  • जानकारी के लिए बता दें, सुरभि को हाइड्रोफोबिया यानी पानी से डर लगता है।
  • सुरभि को शूज कलेक्शन करना बहुत ही पसंद है।
  • अपने जीवन में सुरभि ज्योति कई टीवी शो जज कर चुकी है।
  • सुरभि ने रफ़्तार के साथ एक बहुत ही फेमस गाना घना कसूता पर काम किया। इस विडिओ में उनके साथ रफ़्तार है इस वीडियो को यू ट्यूब पर 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके है।
  • सुरभि को कलर्स टीवी शो के फेमस सीरियल नागिन से बहुत ही प्रसद्धि मिली। इस शो में उन्होंने बेला सहगल का रोल प्ले किया। उनके साथ नागिन 3 में पर्ल वी पूरी ने काम किया है और इन दोनों की जोड़ी लोगो ने बहुत ही पसंद करी थी। surbhi-jyoti-pearl-v-puri
  • साल 2016 में सुरभि ने कई टीवी एक्टर्स के साथ देसी एक्सप्लोरर्स ताइवान, Mtv पर प्यार तूने क्या किया, लव और धोका सीरियल को होस्ट किया था।
  • साल 2020 में सुरभि ने एक्टर अली फजल के साथ आज भी नाम के सांग वीडियो में काम किया।
  • एक इंटरव्यू में सुरभि ज्योति ने यह बताया कि हमारी सोसाइटी किसी भी चीज के लिए हमे जज करने लगती है। एक्टिंग एक ऐसा प्रोफेशन है जिसके लिए हर कोई कुछ न कुछ बोलता रहता है।

तो दोस्तों ये थी सुरभि ज्योति के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment