उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन आवेदन, कुटुम्ब रजिस्टर नकल फॉर्म

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल (UP Pariwar Register Nakal Online): आज के लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नक़ल से जुडी सूचनाओं के बारे में बताने वाले हैं। परिवार रजिस्टर नकल क्या होता है। और यह किस काम आता है। ये किसके पास रहता है। इसमें आप किसी का/परिवार के सदस्यों का नाम कैसे पंजीकृत करवा सकते हैं। पहले परिवार रजिस्टर में नाम जोड़ने या हटाने के लिए तहसील या जिला नगर पालिका जाना पड़ता था लेकिन अब आपको इसके लिए कहीं नहीं जाना पड़ेगा। अब आप घर बैठे इसमें परिवारजनों का नाम जोड़ सकते हैं या नाम हटा भी सकते हैं। योगी सरकार द्वारा अब लोगों के लिए परिवार रजिस्टर नकल की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन कर दी गई है। जिसकी सहायता से राज्य का हर/कोई भी व्यक्ति इसको डाउनलोड कर सकता है।

आज के इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर से जुडी जानकारी देने जा रहे हैं। आप इसमें नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं, ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन कैसे कर सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी इस लेख में दी जा रही है।

क्या है यूपी परिवार रजिस्टर नकल

अक्सर हम में से कई लोगों को ये पता नहीं होता है कि परिवार रजिस्टर नकल क्या होता है। और इसका क्या इस्तेमाल किया जाता है। परिवार रजिस्टर नकल में हर परिवार और कुटुंब के सदस्यों का नाम होता है। जैसे किसी भी परिवार में कोई बच्चा जन्म लेता है, तो उसका नाम भी इस परिवार रजिस्टर नकल में जोड़ा जाता है। और किसी की मृत्यु हो जाती है या फिर घर की किसी लड़की की शादी हो जाती है, तो इसमें भी नाम परिवार रजिस्टर नकल से हटा दिया जाता है। या फिर किसी लड़के की शादी होती है तो उसकी पत्नी का नाम उस परिवार इस परिवार रजिस्टर नकल में जोड़ दिया जाता है। इस दस्तावेज की आवश्यकता कई सरकारी कामों में हो सकती है। और खास तौर पर आपकी पहचान वेरीफाई करने के लिए ये एक पहचान पत्र का काम करता है। और इसके ही बल-बूते पर सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का भाग आप बन सकते हैं। अथवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए भी आपका नाम इसमें होना आवश्यक होता है।

UP Pariwar Register Nakal Online

UP Parivar Register Nakal Highlights

आर्टिकल उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल
राज्य उत्तर प्रदेश
लाभार्थी राज्य के लोग
साल 2023
पोर्टल ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल उत्तर प्रदेश
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
विभाग पंचायती राज विभाग
आवेदन शुल्क 10 रूपये
ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.up.gov.in/edistrictup

मॉडल सिटीजन चार्टर व्यवस्था होगी पंचायत घरों में

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के साथ ही कई और कामों को भी जनता के लिए सरल तरिके से पेश किया जा रहा है। यूपी सरकार ने राज्य में मॉडल सिटीजन चार्टर प्रणाली शुरू कर दी है। जिसके तहत नागरिक अपने क्षेत्र/गाँव में बनी पंचायत भवन से कई तरह की सरकारी सूचनाओं आसानी से प्राप्त कर सकते। इस प्रणाली के अंतर्गत पंचायत भवन से ही आप 29 सेवाओं (29 Services) का लाभ ले सकते हैं। इन सेवाओं में आपको जन्म प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर नक़ल के लिए 5 रूपये देने होंगे। बाकि सभी 27 काम/सेवा निःशुल्क जायेगी। कुछ ही समय में सरकार द्वारा नागरिकों की सहायता के लिए पंचायत भवन में सरकारी सहायकों की भर्ती की जायेगी।

यूपी परिवार रजिस्टर नकल के फायदे/लाभ

  • यदि आपको किसी भी योजना में या किसी भी कारणवश आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, तो इसके लिए भी आपको परिवार रजिस्टर नकल की आवश्यकता होगी।
  • यूपी परिवार रजिस्टर की सहायता से आप कई जरुरी प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं।
  • यदि कोई छात्र छात्रवृत्ति का पात्र होगा तो उसको भी परिवार रजिस्टर की आवश्यकता होगी।
  • किसी भी तरह की पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए आपको इस परिवार रजिस्टर की आवश्यकता होगी।
  • राज्य के नागरिक यूपी परिवार रजिस्टर की सहायता से कई सरकारी योजनाओं का फायदा प्राप्त कर सकेंगे।
  • यहाँ तक की कई सरकारी नौकरियों और सरकारी कामों के लिए आपको परिवार रजिस्टर की आवश्यकता होती है।

Documents

सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी योजना में आवेदन करने के लिए इसका लाभ लेने के लिए आपके पास इसके तहत निर्धारित कुछ जरुरी दस्तावेज और पात्रता होनी जरुरी होती है। लेकिन कुछ दस्तावेज बनवाने के लिए भी सरकार द्वारा कुछ नियम निर्धारित किये गए हैं। जिसके आधार पर आप अपना कोई नया दस्तावेज बना सकते हैं। जैसे परिवार रजिस्टर में आपको कीसी अन्य सदस्य का नाम दर्ज करना होता है तो उसके लिए आपको क्या क्या दस्तावेज चाहिए होंगे। जिसकी जानकारी यहाँ पर दी जा रही है।

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • फोन नंबर

यूपी परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन लॉगिन आईडी बनायें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश ई-साथी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के होमपेज/मुख्य पेज के खुलने पर आपको स्क्रीन पर ऊपर दिए गए सिटिजन लॉगिन (ई-साथी) के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है
  • अब नए पेज में आपकी स्क्रीन पर पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन फॉर्म आएगा इसके ऊपर ही आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण? का लिंक दिखता है।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज में आपको स्क्रीन पर दिए गए फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही सही भर लेनी है। इसमें आपको लॉगिन आईडी, आवेदक का नाम, जन्म तिथि, लिंग, आवासीय पता, पिन कोड, जिला, मोबाइल नंबर, मेल आईडी, और लास्ट में सुरक्षा कोड यानि की आपकी स्क्रीन पर दिया गया कैप्च्या कोड भर लेना है ,
  • अब सभी जानकारी भर लेने के बाद आपको सुरक्षित करें के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा। और इस फॉर्म में दिए हुए नंबर या ईमेल आईडी पर आपको आपका पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
  • अब इस लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहायता से आप वापस होम स्क्रीन पर आकर लॉगिन कर सकते हैं।

यूपी परिवार रजिस्टर नक़ल के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें

  • परिवार रजिस्टर की ऑनलाइन नकल का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको ई-साथी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • यहाँ होमपेज में सिटिजन लॉगिन ई-साथी पर क्लिक कर लें।
  • यहाँ पर आप को पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन वाले फॉर्म में जाना है।
  • इसमें आपको यूजर का नाम पासवर्ड/ओटीपी और कैप्च्या कोड (सुरक्षा कोड) भर ने के बाद इसको सबमिट कर लेना है।
  • अब लॉगिन होने के बाद आप आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • इसके बाद आपको सेवा वाले विकल्प में जाकर कुटुंब परिवार की नकल के लिए आवेदन करें के लिंक पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नये पेज में कुटुंब परिवार रजिस्टर का फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • इस आवेदन पत्र में आपको यहाँ पर मांगी गई जानकारी जैसे क्षेत्र, परिवार प्रमुख का नाम, लिंग,परिवार प्रमुक के पिता/पति का नाम, प्रार्थी का नाम, पता, मकान नंबर, मोहल्ला, जनपद, तहसील, विकास खंड ग्राम पंचायत, ग्राम, परिवार में कुल सदस्यों की संख्या, मोबाइल नंबर भरना है।
  • और इसमें अगर अपने आवेदन शुल्क जमा किया है तो हाँ के विकल्प का चयन कर लें।
  • इसमें/फॉर्म में आपको अपनी फोटो भी अपलोड करनी है।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद एक बार जाँच लें और फिर फॉर्म को सबमिट कर लें।
  • अब आपके फॉर्म में दी गई जानकारी का पूर्वावलोकन(Preview) दिख सकता है।
  • सेवा शुल्क भुगतान के लिए अब नीछे दिए गए सेवा शुल्क भुगतान के लिए क्लिक करें के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • अब आप यहाँ अपने आवेदन की फीस जमा कर सकते हैं।
  • इस तरह से आपका यूपी परिवार रजिस्टर नकल के लिए आवेदन पूर्ण हो जाता है।

सेवा शुल्क भुगतान प्रक्रिया

  • यह शुल्क भुगतान प्रक्रिया तब के लिए है जब आपने आवेदन करनेपर फीस जमा नहीं की हो।
  • ऐसी स्थिति में आपको सबसे पहले ई-डिस्ट्रिक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको सिटीजन लॉगिन पर क्लिक करना है।
  • अब नये पेज में आपकी स्क्रीन पर फॉर्म ओपन होकर आएगा इसमें आपको नाम, पासवर्ड, कैप्च्या कोड भर लेना होगा।
  • इसमें सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर लें।
  • लॉगिन होने के बाद आपकी स्क्रीन सभी सेवाओं की सूची में से सेवा शुल्क भुगतान क ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • अब नए पेज में आपको शुल्क भुगतान हस्तांतरण के लिए फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
  • अब आप स्क्रीन पर दी गई जानकारी के अनुसार यूपीआई, डेबिट कार्ड, या ऑनलाइन भी शुल्क भुगतान कर सकते हैं।

e-Saathi-UP Mobile App कैसे डाउनलोड करें

  • ई-साथी यूपी मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है।
  • प्ले स्टोर खोलने के बाद ऐप के सर्च बार में e Saathi-UP Mobile App टाइप कर लें और सर्च कर लें
  • इसके बादआपकी स्क्रीन पर ऐप आ जाएगा।
  • अब इसको आप इनस्टॉल कर सकते हैं।  
  • इस तरह आसानी से आप यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस ऐप की मदद से आप आसानी से ऑनलाइन भी परिवार रजिस्टर नकल के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी आपको किसी वेबसाइट पर नहीं जाना होगा।

ई साथी यूपी पोर्टल पर कौन-कौन से सेवाएं मौजूद हैं?

  1. समाज कल्याण विभाग
  2. महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग
  3. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  4. दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग
  5. दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग
  6. लाउड स्पीकरके उपयोग की अनुमति प्रयोग की अनुमति
  7. पंचायती राज विभाग
  8.  वृद्धावस्था पेंशन
  9. रोजगार पंजीकरण के लिए आवेदन
  10. अधिवास प्रमाणपत्र
  11. हैसियत प्रमाण पत्र
  12. जाति प्रमाणपत्र
  13. खतौनी की नकल
  14. दैनिक राजस्व वाद तालिका
  15.  राजस्व वाद
  16. राजस्व वाद
  17. गृह विभाग

यूपी सरकार के इस ऑनलाइन पोर्टल पर दी गई कुछ सेवाओं में आपको जल्द से जल्द नाम जोड़ना एवं हटवाना होता है जिसमे से जन्म प्रमाणपत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र मुख्य हैं।

जन्म प्रमाण पत्र

जन्म प्रमाण पत्र किसी भी शिशु के जन्म के 21 दिन के भीतर बनवाया जाता है। और ये प्रमाण पत्र यदि शिशु का जन्म किसी अस्पताल में होता है तो उस अस्पताल द्वारा वेरिफाई करने के बाद ही बनवाया जाता है। जन्म प्रमाण पत्र आज के समय में काफी महत्वपूर्ण है। इसका उपयोग कई तरह के सरकारी कामों में होता है। या फिर आप कहीं नौकरी के लिए जाते हैं। आज के समय में अलग-अलग जगहों पर बर्थ सर्टिफिकेट आवश्यक हो गया है। इसलिए जितनी जल्दी हो सके आप अपने शिशु का यह प्रमाण पत्र बनवा लें। और अगर किसी व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र जन्म के समय नहीं बनवाया जाता है, तो बाद में किसी समय जब आप ये बनवाते हैं तो यह जन्म प्रमाण पत्र राजस्व प्राधिकारी के आदेशानुसार पुलिस विधि पूर्वक सही तरिके से वेरिफिकेशन करने के बाद बनाया जाता है। इससे आपको कई लाभ हो सकते हैं। कोई व्यक्ति आपकी कम उम्र में जबरन शादी नहीं करवा सकता है। इसकी सहायता से आप अपनी सम्पत्ति में कर सकते हैं। इसके आलावा जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग कई जगह किया जाता है।

मृत्यु प्रमाण पत्र

मृत्यु प्रमाण पत्र किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद बनता है। ये तो हम सभी जानते ही हैं। लेकिन ये बनवाना भी उतना ही जरुरी होता है जितना कि जन्म प्रमाण पत्र। इस प्रमाण पत्र में व्यक्ति की मृत्यु का समय, तारीख ज्ञात करवाने और मृत व्यक्ति का नाम सभी सरकारी दायित्वों और सेवाओं से हटाने के लिए और व्यक्ति की मृत्यु प्रमाणित करने के लिए। और ऐसी ही कई चीजों के लिए आवश्यक होता है। और आपको बता दें की यह प्रमाण पत्र भी केवल 21 दिनों के भीतर ही बनवाया जाता है।

हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको यूपी परिवार रजिस्टर नकल से जुडी कोई भी समस्या होती है। चाहे वो ऑनलाइन पंजीकरण करने में हो या फिर किसी दस्तावेज से जुडी हुई हो तो आप यूपी सरकार द्वारा प्रदान हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर के समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं, फिर आप दिए गए मेल पर मेल कर सकते हैं। या फिर आपको इनके ऑफिस में जाकर समस्या का समाधान प्राप्त करना हो तो ऑफिस का पता भी यहाँ पर दिया जा रहा है। इसके सम्पर्क नंबर यहाँ पर दिए गए हैं।

phone number – 0522-2304706
सम्पर्क व्यक्ति –  Ceg Help Desk
Email – [email protected]
ऑफिस का पता – CeG, 1st Floor UPTRON Building, Near Gomti Barrage, Gomti Nagar, Lucknow 226 010

परिवार रजिस्टर से जुड़े कुछ सवाल-जवाब

यूपी परिवार रजिस्टर नकल फ़ोन से कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

उत्तर प्रदेश परिवार/कुटुंब रजिस्टर नक़ल प्राप्त करने के लिए आप अपने फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको इसके बारे में सारी जानकरी इस लेख में मिल जायेगी।

परिवार रजिस्टर में नाम कैसे देखें ?

परिवार रजिस्टर में नाम देखने की पूरी प्रक्रिया इस लेख में बताई गई है। इसकी सहायता से आप अपना नाम यूपी परिवार रजिस्टर में देख सकते हैं।

कुटुंब रजिस्टर और परिवार रजिस्टर में क्या अंतर है ?

कुटुंब रजिस्टर और परिवार रजिस्टर दोनों ही एक हैं। एक ही चीज के 2 अलग नाम हैं।

क्या परिवार रजिस्टर में नाम होना जरूरी होता है ?

जी हाँ ! परिवार रजिस्टर में नाम होना जरुरी होता है। इसमें नाम न होने से आपको कई नुक्सान भी हो सकते हैं। जैसे आप सरकारी नौकरियों से वंचित रह सकते हैं व ऐसी ही कई और बातें इस लेख में विस्तारपूर्वक बताई गई है।

Photo of author

Leave a Comment