Upasana Singh Biography in Hindi | उपासना सिंह जीवन परिचय

Upasana Singh Biography in Hindi: उपासना सिंह का नाम तो आप सभी ने सुना ही होंगे और शायद ही कोई ऐसा होगा जो उपासना सिंह को जानता ना हो। उपासना सिंह एक भारतीय अभिनेत्री और एक स्टैंड अप कॉमेडियन है और वह आने कॉमेडियन अंदाज के लिए बहुत ही मानी जाती है। उपासना सिंह ने कई सारी फिल्मों में काम किया है इसी के साथ उन्होंने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में काम किया है वह कॉमेडी नाइट्स में बुआ के किरदार से जानी जाती है। दुनिया में उनके कई सारे लाखों फैंस है जी उन्हें बहुत ही पसंद करते है। चलिए आज हम आपको उपासना शर्मा जीवन परिचय, उपासना शर्मा कौन है, बॉयफ्रेंड, पति, बच्चे, अफेयर, करियर, शिक्षा, धर्म, व्यवसाय, उम्र, धर्म Upasana Singh Biography in Hindi आदि के बारे में बताएँगे।

Upasana Singh Biography in Hindi
Upasana Singh Biography in Hindi

उपासना सिंह का जीवन परिचय, जन्मतिथि और परिवार (Upasana Singh Early Life, Birth & Family)

बता दें, उपासना सिंह का जन्म 29 जून 1975 को होशियारपुर पंजाब में हुआ था। उनके पिता का नाम महेंद्र सिंह (Upasana Singh Father’s Name) है। महेंद्र सिंह का स्पेयर पार्ट्स का बिजनेस है। इसी के साथ उपासना की माता का नाम संतोष सिंह है। उपासना की एक बहन भी है जिनका नाम निरुपमा सिंह (Upasana Singh Mother’s Name) है।

उपासना सिंह के पति का नाम नीरज भारद्वाज (Upasana Singh Husaband Name) है। उपासना के एक बेटा भी है जिसका नाम नानक सिंह है। जानकारी के लिए बता देते है नानक एक एक्टर है।

जीवन परिचय
नाम उपासना सिंह
व्यवसाय अभिनेत्री और स्टैंड-अप कॉमेडियन
फेमस पिंकी बुआ (कपिल शर्मा शो)
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 168
मी०- 1.68
फीट इन्च- 5′ 6
वेट 65 किलो
बॉडी मेज़रमेंट 36-28-38
आंख का रंग भूरा
बालों का रंग काला
करियर
डेब्यू हिंदी मूवी : “बाबुल” (1986)
टीवी शो: “जय हनुमान
पंजाबी फिल्म: “बाईजी कुट्टंगे” (2022)
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 29 जून 1975
आयु 47 साल
जन्मस्थान कपूरथला, पंजाब, भारत
राशि कर्क (Cancer)
राष्ट्रीयता भारतीय
होमटाउन कपूरथला, पंजाब
स्कूल जानकारी नहीं है
शैक्षिक योग्यता जानकारी नहीं है
धर्म सिख
होब्बी डांस करना
डाइट नॉन वेज
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति मैरिड
पति नीरज भारद्वाज (एक्टर)
Upasana-Singh-with-her-husband
बच्चे नानक सिंह 
Upasana-Singh-with-her-son
माता संतोष सिंह
Upasana-Singh-with-her-mother
पिता महेंद्र सिंह
भाई/बहननिरुपमा सिंह (लेक्चरर)
पसंदीदा चीजे
खाना राजमा चावल
एक्टर अमिताभ बच्चन
एक्ट्रेस हेमा मालिनी और माधुरी दीक्षित
डायरेक्टर मधुर भंडारकरी
होटल योको सिज़्लर्सज, मुंबई
जगह न्यूयॉर्क
धन/संपत्ति सम्बंधित विवरण
संपत्ति 5 लाख/एपिसोड

Also Check:-

कौन है उपासना सिंह? (Who Is Upasana Singh )

जैसा की हमने आपको अपने आर्टिकल में बताया कि उपासना एक एक्ट्रेस और कॉमेडियन है और उन्होंने कई फिल्मे और कॉमेडी शो में भी काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड मूवीज के साथ-साथ कई अन्य पंजाबी, भोजपुरी, राजस्थानी और गुजरती मूवीज में काम किया है। उनका पसंदीदा जगह न्यूयोर्क है।

उपासना सिंह की पसंदीदा चीजे (Upasana Singh Favourite Things)

यदि बात की जाएं उपासना सिंह की पसंदीदा चीजों की तो उन्हें खाने में राजमा चावल पसंद है। इसके अलावा उनके पसंदीदा एक्टर का नाम अमिताभ बच्चन है और उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस हेमा मालिनी और माधुरी दीक्षित है।

उपासना सिंह का करियर (Upasana Singh Carrier)

उपासना सिंह के करियर की बात करें तो उनकी पहली फिल्म बाई चले सासरे थी जिसके बाद वह राजस्थानी सहित पंजाबी व हिंदी मूवी में दिखाई दी। इसमें उन्हें कई कामयाबी मिली और एक के बाद एक प्रोडूसर और डायरेक्टर व टीवी के लोगों ने उन्हें मूवी में ऑफर दिए।

इसके बाद उपासना ने डायरेक्टर असरानी के साथ केसी बोकाड़िया की मूवी अहमदाबाद नो रिक्क्षावालो और पंजाबी मूवी बदला जट्टी दा की सक्सेस के बाद उनका फेमस होने का सिलसिला शुरू हो गया। उपासना ने तीन भाषा में तीन सुपरहिट फिल्मे दी उनकी एक मूवी रामवती में डाकू का रोल प्ले करके उन्हें बहुत ही पॉपुलैरिटी मिली।

उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया की उन्होंने 3-3 शिफ्ट में काम किया और आज तक उन्होंने 42 भोजपुरी मूवीज में काम किया। जिसके बाद उनकी फिल्म लोफर हिट हुई और राज कंवर की जुदाई भी बहुत ही सक्सेस रही क्यूंकि इस मूवी में उन्हें अब्बा-डब्बा-जब्बा डायलॉग दिया गया जो बहुत ही फेमस भी हुआ।

उपासना सिंह की फिल्में (Upasana Singh Movies)

उपासना सिंह ने कई सारी फिल्मों जैसे: डर, लोफर, जुदाई, इश्क़-विश्क, हंगामा, एतराज, जुड़वा 2 जैसे कई मूवीज में सपोर्टिंग रोल में काम किया है। इसी के साथ यदि छोटे पर्दे की बात की जाएं तो उन्होंने सोनपरी, मायका, राजा की आएगी बारात, फूलवती, मैं हूं गीता, गंगा का वचन, इंसाफ की देवी, खून का सिंदूर, एतराज, हंगामा, माय फ्रेंड गणेशा, बादल, मि. मनी, तुक्का फिट, रिव्यू साजी, भंवरी का जाल जैसे कई सारे टीवी सीरियल में काम किया है।

उपासना सिंह से जुड़े विवाद

उपासना सिंह से जुड़े विवादों की बात की जाएं तो जिस समय कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा शो साल 2016 में कलर्स पर आना बंद हुआ तब उन्होंने कपिल शर्मा से नाता तोड़ दिया और कृष्णा के शो कॉमेडी नाइट्स लाइव में शामिल हो गयी। परन्तु उपासना ने कुछ महीने कृष्णा का शो किया और जैसे कपिल का शो दोबारा टीवी पर आया तो वह वापस कपिल शर्मा शो में आ गयी क्यूंकि उनका कहना था कि उनकी स्क्रिप्ट खरब थी और उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया।

उपासना सिंह से जुड़ी अन्य जानकरियां

  • उपासना सिंह का जन्म पंजाब के कपूरथला के सिख परिवार में हुआ।
  • वह कई सारी हिंदी और पंजाबी मूवीज में काम करने के लिए पहचानी जाती है।
  • बता देते है, उपासना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात राजश्री प्रोडक्शन द्वारा बनायीं गयी 1986 की हिंदी मूवी बाबुल में एक छोटे कला कार के रूप में की।
  • जानकारी के लिए बता दें, उपासना को सबसे पहले 10 हजार रुपये सैलरी मिली जिससे उन्होंने अपनी माँ के लिए एक जेवेलरी सेट गिफ्ट में दिया था।
  • जिसके बाद साल 1988 में उन्होंने राजस्थानी मूवी बाई चली सासरिये की। वह उन्हें एक अच्छी सक्सेस मिली और यह मूवी 100 दिनों तक थिएटर में चली
  • खबरों के मुताबित उपासना सिंह का जन्म एक सिख परिवार में हुआ था जिस वजह से उनके परिवार वाले उनकी एक्टिंग के खिलाफ थे लेकिन उनका कहना भी यह है कि उस टाइम उनके माँ और बहन ने साथ दिया। उनकी माँ ने अपने गहने बेचकर उनके लिए गाडी खरीदी और मुंबई में उनके लिए एक कमरा भी ख़रीदा।
  • उपासना ने यह भी कहा कि उनका सपोर्ट उनकी बहन ने भी किया उनकी बहन गवर्नमेंट कॉलेज में लेक्चरर थी लेकिन उन्होंने अपनी नौकरी सिर्फ उपासना के लिए छोड़ दी ताकि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सके।
  • उपासना को साल 1997 में फिल्म जुदाई में उनका फेमस डीफ और म्यूट रोल के लिए पहचान मिली। उन्होंने अब्बा-डब्बा-जब्बा बोकर लोगो को दिलो में अलग ही पहचान बनायीं थी।
  • वह मशहूर कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा में पिंकी बुआ के रोल से बहुत ही फेमस हुआ है।
  • उपासना के पति नीरज भरद्वाज ने स्टार प्लस के फेमस शो “साथ निभाना साथिया” में चिराग मोदी का रोल निभाया था। Upasana-Singh-with-her-husband
  • उपासना ने अपने पति के साथ टीवी सीरियल ऐ दिल-ए-नादान” में काम किया।
  • बता देते है उपासना को कई फिमों में काम करने पर कई सारे नाम मिले। जब उन्होंने बाई चली सासरिये में उन्हें मीना कुमारी नाम से पॉपुलैरिटी मिली। एक्शन मूवी में काम करने पर उन्हें लेडी अमिताभ बच्चन के नाम से पॉपुलर हुई और साथ ही कॉमेडी शो में काम करने पर उन्हें कॉमेडी क्वीन से पॉपुलैरिटी मिली।
  • उपासना सिंह कपिल शर्मा में बुआ के रोल से पॉपुलर हुई और उनका इस शो में यह डायलाग कौन है ये आदमी काफी पॉपुलर हुआ।

तो दोस्तों ये थी उपासना सिंह के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment