उर्फी जावेद जीवन परिचय, पिता, माता, बहन, बॉयफ्रेंड, इंस्टाग्राम

Urfi Javed Biography: आज के समय में हर कोई लाइम लाइट की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहता है। हर कोई व्यक्ति अपनी एक नयी पहचान बनाना चाहता है जिससे पूरी दुनिया में उनका नाम बन सके। आज हम आपके सामने एक ऐसी ही फेमस भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपनी पहचान पूरी दुनिया में बना ली है और आज के समय में हर कोई इनकी खूबसूरती का दीवाना है। जी हां हम बात कर रहे है उर्फी जावेद के बारे में। चलिए जानते है उर्फी जावेद के बारे में कि आखिर कौन है उर्फी जावेद और उनके जीवन परिचय के बारे में।

Urfi Javed Biography
Urfi Javed Biography

जाने कौन है उर्फी जावेद (Who Is Urfi Javed)

उर्फी जावेद एक टीवी एक्ट्रेस है वह भैया की दुल्हनिया में अनी की भूमिका निभाने वाली, मेरी दुर्गा में आरती, बेपनाह में बेला की भूमिका, और ALT पर फेमस पंच बीट सीजन 2 में मीरा की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती है. इसी के साथ वह बिगबॉस OTT में पार्टिसिपेट करने वाली पार्टिसिपेंट्स रही। बिगबॉस OTT से फेम पाने वाली उर्फी ज्यादातर समय अपने पहनावे को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी।

जाने क्यों चर्चा में रही उर्फी जावेद

  • उर्फी जावेद का हाल में ही यह बयान सामने आया है कि जबरदस्ती का पर्दा रखना बहुत गलत है। उर्फी जावेद ने पर्दा रखना और बुर्का पहनने की बात को लेकर कहा की इस्लाम धर्म में महिलाओं को अपनी मर्जी से बुर्का करने की बात के लिए कहा है ना कि जबरदस्ती पर्दा रखवाकर उन्हें पर्दे के अंदर रखा जाएं। इसी के साथ उन्होंने यह कहा कि पर्दा रखने की प्रथा या नियम डेढ़ हजार साल पहले के है और पहले के समय और आज के समय में बहुत फर्क है , उन्होंने कहा कि आज के समय में पर्दे की जरूरत महिलाओं को नहीं बल्कि आदमियों को है।
  • बिगबॉस OTT के जरिये फेम पा चुकी टेलीविज़न एक्ट्रेस उर्फी जावेद आये दिन सुर्ख़ियों का विषय बना हुआ है। वह अपने अजीबो गरीब कपड़ो के पहनावे को लेकर ऑडियंस (दर्शकों) के बीच हमेसा एक्ससिटेमेंट बनी रहती है।
  • इसी के साथ उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने पहनावे को लेकर ट्रोल हुई। बता देते है कुछ दिन पहले उर्फी ने पेंट के साथ क्रॉप टॉप पहना हुआ था और ख़ास बात तो ये थी उन्होंने जो पेंट पहनी थी उसके बटन खुले हुए थे और इसी वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। Urfi javed pic
  • बता देते है उर्वी जावेद ट्रोल का शिकार पहली बार नहीं हुई वह कई बार अपने पहनावे और बेढंग कपड़ो की वजह से हमेशा लोगों की नजर में आयी है। इससे पहले एक बार वह अजीबो-गरीबो कपडे पहन कर एयरपोर्ट पहुंची जिसमे उन्होंने छोटी डेनिम जैकेट और जीन्स पहनी थी। उर्फी की जैकेट इतनी छोटी थी कि उनकी ब्रा तक साफ़ नजर आ रही थी। उनके इसी पहनावे के कारण लोगों ने उनको जमकर ट्रोल किया। Urfi Javed at the airport wearing strange clothes
  • उर्फी जावेद ने 17 नवंबर 2021 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Urfi Javed instagram) में एक विडिओ शेयर करी जिसमे उन्होंने एक बहुत ही छोटी ड्रेस पहन रखी थी और जिसमे एक चैन लगी हुई थी। उन्होंने अपनी विडिओ में अपनी चैन को खोलना शुरू किया जिसमे वह लोगों को अपना फिगर दिखाती हुई नजर आई।

जाने उर्फी जावेद का जन्म एवं शुरुवाती जीवन (Urfi Javed Birthday & Early Life)

उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ। उर्फी की माँ का नाम जकिया सुल्ताना है। उर्फी की एक बहन भी है उनकी बहन का नाम डॉली जावेद है (Urfi Javed Family)। बता देते है उर्फी को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का बहुत शौक था। उन्हें इसी शौक ने उन्हें मुंबई शहर तक खींच डाला। वह पहले दिल्ली के एक फैशन डिज़ाइनर के यहाँ असिस्टेंट की जॉब किया करती थी।

उर्फी जावेद का जीवन परिचय Urfi Javed Biography

नाम उर्फी जावेद
डेट ऑफ़ बर्थ 15 अक्टूबर 1996
ऐज 25 साल
प्रसिद्ध टीवी सीरियल बड़े भैया की दुल्हनियाँ
उर्फी जावेद की माता का नाम जकिया सुल्ताना
पिता का नाम मालूम नहीं
बहन का नाम डॉली जावेद
बर्थ प्लेस उतर प्रदेश, लखनऊ
सिटीजनशिप इंडियन
एजुकेशन मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन डिग्री
स्कूल सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ
कॉलेज एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ
धर्म इस्लाम
राशि तुला
लंबाई 5’1 इंच
वजन 50 किलो
बॉडी साइज 33-25-34
आँखों का रंग ब्राउन
बालों का रंग काला
ऑक्यूपेशन (पेशा)एक्ट्रेस
शुरुवात (डेब्यू)टेडी मेडी फॅमिली (2015)
वैवाहिक स्थिति अनमैरिड

उर्फी जावेद की पढाई (शिक्षा) [urfi javed education]

उन्होंने अपनी पढाई सिटी मोंटेसरी स्कूल से की है और फिर आगे की पढाई में उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर वहां से मास कम्युनिकेशन में अपना ग्रेजुएशन किया है।

जाने उर्फी जावेद के करियर के बारे में (career)

उर्फी जावेद डांसिंग और एक्टिंग के फील्ड में आगे बढ़ना चाहती थी और उनकी इसी चाहत ने उन्हें मुंबई शहर में आकर खड़ा कर दिया। जिसके बाद उनके करियर की शुरुवात सबसे पहले 2016 में सोनी चैनल पर फेमस टीवी सीरियल बड़े भैया की दुल्हनियाँ में आकर की यह उर्फी जावेद का पहला सीरियल था (Urfi Javed First TV Show)। इसमें वह अवनी पंत नाम की लड़की का रोल निभाया। उनके पहले सीरियल करते ही वह दर्शकों के नजरो में आ गयी। जिसके बाद उन्हें दूसरा सीरियल भी मिल गया जिसमे वह चंद्र नंदिनी का रोल अदा करती नजर आयी।

2017 में उर्फी ने मेरी दुर्गा नाम के टीवी सीरियल में आरती नाम की लड़की का रोल निभाया। यह शो एक साल चलने के बाद 2018 में बंद हो गया। जिसके बाद 2018 में उन्होंने सात फेरो की हेरा फेरी टीवी सीरियल में कामिनी जोशी का रोल निभाया। इस सीरियल में अपना रोल निभाने के बाद वह कलर्स चैनल में प्रसारित बेपनाह शो में बेला के रूप में नजर आयी।

इसके बाद 2020 में वह ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की में तनीषा चक्रवर्ती के किरदार में नजर आई। इसके बाद वह बिग्गबॉस OTT (Urfi Javed In Biggboss OTT) में नजर आयी। बिग्गबॉस OTT में आने के बाद वह लोगों के नजर में काफी चर्चा में रही।

जाने उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड के बारे में (Urfi Javed Boyfriend)

उर्फी जावेद के बॉयफ्रैंड की बात करें तो उर्फी और पारस कलनावत ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया। यह दोनों मेरी दुर्गा शो में एक दूसरे से मिले थे जिसके बाद धीरे-धीरे इन्हे एक दूसरे से प्यार हो गया था जिसके बाद यह एक दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन कुछ समय बाद यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और उनका ब्रेकअप होगया। लेकिन पारस अभी भी यही सोचते है कि उन दोनों के बीच सब ठीक हो जायेगा और वह वापस एक दूसरे के साथ होंगे। उन दोनों के ब्रेकअप के बाद पारस ने अपने एंकल पर उर्फी के नाम का टैटू भी बनवाया है।

उर्फी जावेद की पसंद व नापसंद

  • पसंदीदा अभिनेता (फेवरेट एक्टर) : वरुण धवन
  • पसंदीदा अभिनेत्री (फेवरेट एक्ट्रेस) : आलिया भट्ट
  • पसंदीदा खाना (फेवरेट फ़ूड) : ऑमलेट
  • पसंदीदा खेल (फेवरेट स्पोर्ट) : क्रिकेट
  • पसंदीदा जगह : लंदन

इस लेख में हमने आपको उर्फी जावेद जीवन परिचय, पिता, माता, बहन, बॉयफ्रेंड, इंस्टाग्राम से जुडी सभी जानकारियों को विस्तार पूर्वक बता दिया है। अगर आपको इससे जुडी किसी भी तरह की अन्य जानकरियों को जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। हम आपके सभी प्रश्नो के उत्तर जरूर देंगे।

Photo of author

2 thoughts on “उर्फी जावेद जीवन परिचय, पिता, माता, बहन, बॉयफ्रेंड, इंस्टाग्राम”

Leave a Comment