Pension News– सरकार के माध्यम से सामाजिक कल्याण पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनर के लिए एक खुशखबरी प्रदान की गयी है। इस ख़ुशख़बरी के माध्यम से वृद्धावस्था, विधवा-दिव्यांग पेंशन की रकम में होगी बढ़ोतरी की जाएगी। राज्य सरकार ने लगभग 7 लाख से अधिक पेंशनरों के लिए चालू वित्तीय वर्ष में यह दूसरी बार खुशखबरी दी है। सरकार ने पेंशन राशि में एक बार फिर बढ़ोतरी की है। इससे पहले अप्रैल के प्रथम सप्ताह में पेंशन की रकम को 200 रूपये से बढाकर मासिक रूप में मिलने वाली राशि को 1400 रूपये कर दिया गया था। अब सरकार के द्वारा इसमें 100 रूपये की और वृद्धि की गयी है ,यानी की अब मासिक रूप में यह पेंशन 1500 रूपये के रूप में लाभार्थियों को प्राप्त होगी।

Pension News: बड़ी खबर! वृद्धावस्था, विधवा-दिव्यांग पेंशन की रकम में होगी बढ़ोतरी
पेंशन राशि में बढ़ोतरी करने के संबंध में सरकार के द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गए है। साशन से मिले निर्देशों के अनुसार समाज कल्याण विभाग के द्वारा 7 लाख 23 हजार पेंशनर को 1 अप्रैल से उनके खाते में पहली तिमाही को 4500 रूपये की पेंशन राशि जारी करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। पेंशनर के लिए यह फैसला उत्तराखंड सरकार के द्वारा लिया गया है। इससे पहले वर्ष 2014 में अंतिम बार पेंशनर के लिए यह रकम बढ़ाई गयी थी। उस समय वृद्धावस्था, विधवा-दिव्यांग और विधवा पेंशन की रकम हर महीने 1200 रूपये की गयी थी। यानी की कुलमिलाकर पेंशनरों के लिए पेंशन राशि में 300 रूपये की वृद्धि की गयी है।
उत्तराखंड सामाजिक कल्याण पेंशन से अब मिलेंगे 4500 रुपये
समाज कल्याण पेंशन के अंतर्गत दी जाने वाली पेंशन राशि के संबंध में प्रमुख सचिव एल फैनई ने जानकारी दी है की दिव्यांग ,बुजुर्ग ,और विधवा महिलाओं को अब मासिक रूप में 1500 पेंशन राशि लेने का लाभ प्राप्त होगा। यह पेंशन राशि पेंशनर्स के खाते में प्रत्येक तिमाही आधार पर ट्रांसफर की जाती है। यानी की अब लाभार्थी के खाते में यह राशि 4500 रूपये के रूप में भेजी जाएगी। एक वर्ष में बीजेपी सरकार के माध्यम से पेंशन राशि में 300 रूपये की वृद्धि की गयी है।
ऐसी ही और भी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट बिहार न्यूज़ को बुकमार्क जरूर करें ।