उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऐसे निकालें | Uttarakhand Parivar Register Nakal

Uttarakhand Parivar Register Nakal: देश की सभी राज्य सरकारें देश और अपने राज्य के विकास के लिए धीरे-धीरे सभी कामों को ऑनलाइन डिजिटल मोड द्वारा पूरा करने की कोशिश कर रही है। ऐसी एक कोशिश उत्तराखंड सरकार द्वारा भी की गयी है। नागरिकों को घर बैठे सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है जिसका नाम है उत्तराखंड ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल। इस पोर्टल का लाभ राज्य के सभी नागरिक ले सकते है। पोर्टल के जरिये नागरिक अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिवार रजिस्टर नकल देख सकते है और निकाल भी सकते है। इसके अलावा वह पोर्टल पर उपलब्ध अन्य सुविधा का लाभ भी ले सकेंगे।

Uttarakhand Parivar Register Nakal उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल
Uttarakhand Parivar Register Nakal

चलिए आज हम आपको इससे जुडी जानकारी जैसे: Uttarakhand Parivar Register Nakal Check Online, उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऐसे निकालें, परिवार रजिस्टर की नकल Download प्रक्रिया, उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में नाम कैसे जोड़े आदि के बारे में बताने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल

आपको बता देते है उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल (uttarakhand family register copy) बहुत ही जरुरी दस्तावेज है। इसमें परिवार के सभी सदस्यों का रिकॉर्ड जैसे: मुख्य सदस्य का नाम, पिता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, आयु, जाति, उपजाति, पता, हाउस नंबर, ब्लॉक, तहसील, धर्म, गांव, पंचायत, शिक्षा की जानकारी, व्यवसाय की जानकारी आदि दर्ज होती है। यदि किसी परिवार में बच्चे का जन्म होता है या किसी की मृत्यु होती है तो उसकी जानकारी भी आपको इसमें दर्ज करवानी जरुरी है।

इसके अलावा अगर आपको पेंशन भी लगवानी हो या जॉब का आवेदन करना हो या जरुरी दस्तावेज बनवाने हो तो भी आपके पास परिवार रजिस्टर नकल होनी चाहिए। परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन देखने की सुविधा जब से सरकार ने शुरू है तब से राज्य का हर कोई नागरिक आसानी से Uttarakhand Parivar Register Nakal को ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे देख सकते है और उन्हें अब कार्यालय का चक्कर भी नहीं काटना पड़ेगा।

email letter

Subscribe to our FREE e-Newsletter for Daily Updates.

Government Jobs Opening, Results & Schemes updates.

पोर्टल उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऐसे निकालें
साल 2023
राज्य उत्तराखंड
लाभ लेने वाले राज्य के नागरिक
उदेश्य घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से परिवार रजिस्टर नकल देखने की सुविधा देना
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
के द्वारा उत्तराखंड सरकार द्वारा
प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.uk.gov.in

Also Check: उत्तराखंड में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल का उद्देश्य

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल को ऑनलाइन देखने की सुविधा को शुरू करने का उद्देश्य नागरिकों को घर बैठे सुविधा प्रदान करना है। ये तो आप सभी जानते ही है कि यदि किसी नागरिक को परिवार रजिस्टर नकल देखनी हो या उससे जुडी किसी जानकारी को जानना हो तो उन्हें कार्यालय जाना पड़ता था और एक बार काम ना होने पर दोबारा कार्यालय आना पड़ता था। जिससे उन्हें कई परेशानियां और दिक्क़ते होती थी और साथ ही उनका समय और पैसे दोनों की खपत होती थी। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया था जिसके जरिये नागरिक आसानी से घर से ही उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नक़ल देख सकते है और इसकी नकल कॉपी भी प्रिंट कर सकते है।

Uttarakhand Parivar Register Nakal से मिलने वाले लाभ

हम आपको उत्तरखंड परिवार रजिस्टर से मिलने वाले लाभ के बारे में बताने जा रहे है। लाभ जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए पॉइंट्स को पढ़े।

  • परिवार रजिस्टर नकल में परिवार के सभी सदस्यों का रिकॉर्ड दर्ज होता है।
  • इसका उपयोग सरकारी या गैर सरकारी कामों के लिए भी होता है।
  • अगर आपको जमीन खरीदना है तो भी आपको परिवार रजिस्टर नकल की आवश्यकता होगी।
  • जिन बच्चों को स्कालरशिप (छात्रवृति) चाहिए उन्हें भी इसकी जरूरत होगी।
  • Parivar Register Nakal एक ऐसा जरुरी डॉक्यूमेंट है जिसका इस्तेमाल कई जगह किया जाता है।
  • जिन नागरिकों को भविष्य में पेंशन हेतु आवेदन करना है उन्हें परिवार रजिस्टर नकल की जरूरत होगी।
  • अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको इसकी जरूरत पड़ेगी।
  • आवेदक ऑनलाइन माध्यम से अपने घर बैठे इसे देख सकते है।

Uttarakhand Parivar Register Nakal online हेतु आवश्यक दस्तावेज

हम आपको परिवार रजिस्टर नकल हेतु आवश्यक दस्तावेज के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा दी गयी टेबल को फॉलो करें।

आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो पैन कार्ड
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर परिवार के सदस्य का आधार कार्ड मूल निवास प्रमाणपत्र
राशन कार्ड वोटर ID कार्ड

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन कैसे देखें?

राज्य के जो भी नागरिक परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते है उन्हें हम आज इसकी प्रकिया के बारे में जानकारी देने वाले है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक को सबसे पहले उत्तराखंड ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.uk.gov.in पर विजिट करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपको सर्विस के दिए गए सेक्शन में जाना है। PARIVAR-REGISTER-NAKAL-DEKEIN
  • यहाँ आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको इनमे से फॅमिली रजिस्टर के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल कर आजायेगा।
  • नए पेज पर आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे: जनपद, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, गांव और मुखिया का नाम भरना है। ONLINE-PROCESS-TO-CHECK-UTTARAKHAND-PAARIVAR-REGISTER-NAKAL
  • अब आपको सर्च (खोजे) पर क्लिक कर लेना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने अगले पेज पर परिवार रजिस्टर की जानकारी खुल कर आजायेगी।
  • जिसे आप देख सकते है और डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते है।

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आप पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है और सभी सर्विसेज का लाभ लेना चाहते है तो हम आपको पोर्टल पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया आपको बताने जा रहे है। प्रकिया जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.uk.gov.in पर जाना है।
  • यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन जैसे: CSC पंजीकरण और आवेदक पंजीकरण दिखाई देंगे
  • आपको इनमे से आवेदक पंजीकरण पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नए पेज पर फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे: नाम, पिता/पति का नाम, आयु, लिंग, पता, शहर, जिला, तहसील, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, मोबाइल नंबर, ईमेल ID और कैप्चा कोड को भर देना है।
  • सभी तरह की जानकारी भर लेने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल में OTP आएगा जिसे आपको दिए गए बॉक्स में भर लेना है।
  • इसके बाद आपको एक्टिव अकाउंट पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल से जुड़े प्रश्न/उत्तर

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल क्या है?

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल बहुत ही जरुरी दस्तावेज है। इसमें परिवार के सभी सदस्यों का रिकॉर्ड आदि दर्ज होती है। इसका उपयोग आप सरकारी या गैर सरकारी कामों में भी कर सकते है, परिवार रजिस्टर नकल कई जगह माँगा जाता है।

परिवार रजिस्टर नकल में कौन सी जानकारियाँ दर्ज होती है?

परिवार रजिस्टर नकल में परिवार के मुख्य सदस्य का नाम, पिता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, जाति, उपजाति, आयु, पता, मकान नंबर, शिक्षा की डिटेल्स, व्यवसाय की डिटेल्स, धर्म, गांव, पंचायत, ब्लॉक, तहसील, जिला आदि जैसी जानकारी दर्ज होती है।

Uttarakhand Parivar Register Nakal online देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Uttarakhand Parivar Register Nakal online देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट edistrict.uk.gov.in है।

परिवार रजिस्टर नकल कहाँ कहाँ उपयोग होती है?

यदि आप जमीन खरीद रहे हो, या स्कालरशिप के लिए आवेदन कर रहे हो या आप जॉब हेतु आवेदन करना चाहते हो या कोई आवश्यक दस्तावेज बना रहे हो इन सभी के लिए परिवार रजिस्टर नकल की जरूरत होती है।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल से जुडी जानकारी जानने के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल से जुडी जानकारी जानने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-3000-3468, 9761696435 है। अगर आप इससे जुडी किसी तरह की जानकारी जानना चाहते है वह आप गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। इसके अलावा आप दी गयी ईमेल ID [email protected] पर भी ईमेल भेज सकते है। आवेदक सुबह 10 बजे से श्याम 5 बजे के बीच सम्पर्क कर सकते है।

हमने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल कैसे देखें से जुडी सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है। यदि आपको Uttarakhand Parivar Register Nakal  से सम्बंधित जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। इससे सम्बंधित जानकारी अगर आपको पूछनी होगी तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Photo of author

Leave a Comment

Join Telegram