करंट बैंक अकाउंट क्या होता है: आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसका की बैंक खाता नहीं खुला होगा। किसी भी तरह की योजनायें होती हैं, उन सभी में मिलने वाले लाभ ज्यादातर बैंक खाते के माध्यम से ही प्राप्त होती हैं। लेकिन ये बैंक खाता भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं। जैसे बचत खाता, चालू खाता, वेतन खाता, एनआरआई बैंक खाता, जैसे कई तरह के बैंक खाते होते हैं। लेकिन सामान्यतः लोग सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं। लेकिन जब भी हम बैंक में खाता खुलवाने जाते हैं या फिर ऑनलाइन खाता खोलने के लिए फॉर्म भरते हैं, तो बैंक में भी हमको पूछा जाता है कि हमको कौन सा खाता खुलवाना है। जैसे करंट अकाउंट या फिर सेविंग अकाउंट। ऐसा क्या अंतर है इन दोनों बैंक खातों में जो कि खाता खुलवाने के समय भी हमसे सवाल किया जाता है कि हमको कौन सा खाता खुलवाना है। अक्सर कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है, ये चालू खाता क्या होता है। लेकिन बचत खाता के बारे में तो थोड़ा बहुत सभी लोग जानते ही होंगे क्योंकि इसका नाम ही बचत से शुरू होता है। तो दोस्तों आज हम जानेंगे कि करंट बैंक अकाउंट क्या होता है। (What is Current Bank Account) और हमको कौन सा बैंक खाता खुलवाना चाहिए।

करंट बैंक अकाउंट क्या होता है?
करंट बैंक खाता ही चालू बैंक खाता कहलाता है। सामान्यतौर पर यह बैंक अकाउंट वो लोग खुलवाते हैं, जो की व्यापारी, जैसे ये अकाउंट कंपनियों, फर्मों, किसी सार्वजनिक उद्योग कम्पनियाँ होती हैं। क्योंकि उन लोगों को कभी भी किसी भी चीज का लेनदेन करना हो सकता है। नियमित रूप से पैसों के ट्रांजेक्शन के लिए यह करंट बैंक खाता लाभदायक होता है। इस प्रकार के करंट खातों में लेनदेन की कोई सीमा नहीं होती है। चालू खाते में आप जब और जितनी बार चाहें पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। लेकिन यहाँ आपको किसी भी तरह का ब्याज नहीं प्राप्त होता है, जैसे बचत खाता खुलवाने पर आपको सालाना ब्याज प्राप्त होता है। लेकिन चालू खाते में आपको किसी तरह का ब्याज नहीं मिलता। कुल मिलकर करंट अकाउंट जो व्यापारी या फिर जो व्यक्ति नियमित रूप से बड़ी राशि का लेनदेन करते हैं उनके ही लिए होते हैं। साथ ही करंट बैंक अकाउंट में सर्विस चार्ज भी काटा जाता है।
करंट अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं
- Primium Current Account
- Standard Current Account
- Foreign Currency Account
- Singale Column Cash Book
करंट बैंक खाता खुलवाने के लाभ और सुविधायें
- इस तरह के बैंक खाते केवल व्यवसायी, या बड़ी कम्पनियाँ ही खुलवाती हैं जो की नियमित रूप से बड़ी धनराशि का लेनदेन करते हैं।
- चालू बैंक खाते में आपके बचत खाते से अधिक लेनदेन की सीमा होती है।
- चालू बैंक खाते में किसी तरह की लिमिट नहीं होती है, आप कितने भी पैसे निकाल सकते हैं।
- करंट बैंक अकाउंट में ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा प्रदान की जाती है।
- इस तरह के बैंक खातों में भी बचत खातों के जैसे ही Know Your Coustomer(KYC) गाइडलाइंस को फॉलो किया।
- करंट बैंक खाते में आपको NEFT/RTGS में भी शुल्क पर छूट प्राप्त होती है।
- यहाँ आप कई तरह की सुविधायें प्राप्त कर सकते हैं। जैसे की फंड्स ट्रांसफर करना, चेक रिसीव करना, कैश जैसी कई सारी सुविधायें।
- करंट बैंक खातों में लेनदेन पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है।
- इस प्रकार के बैंक खातों में आप एक तय न्यूनतम राशि से कम पैसे नहीं रख सकते हैं। यदि आप निर्धारित राशि से कम पैसे अपने खाते में रखते हैं, तो आपको इसका चार्ज देना होगा।
- करंट बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए आप किसी भी बैलेंस पर खाता नहीं खुलवा सकते हैं, इस अकाउंट में बैंक का ओपनिंग बैलेंस होता है। आपको इस पर ही खाता खुलवाना होता है।
Disadvantage of Current Bank Account
- चालू बैंक खाते में चेक बुक का इस्तेमाल गलत तरीक़े से भी किया जा सकता है।
- इस तरह के खाते में आपके लिए एक न्यूनतम बैलेंस तय होता है। इससे कम राशि होने पर आपका खाता बंद हो सकता है। या फिर आपको इसके लिए अन्य शुल्क देना पड़ेगा।
- चालू खाते में आपसे सर्विस चार्ज भी लिया जाता है।
- और आप यहाँ चेक से एक बार में चेक लिमिट से ज्यादा पैसे नहीं निकल सकते हैं। अन्यथा आपको इसका चार्ज करना पड़ेगा।
- आपके खाते में जमा पैसे पर कोई भी ब्याज नहीं मिलता है।
हमें कौन सा अकाउंट खोलना चाहिए
हमे कौन सा अकाउंट खुलवाना चाहिए, ये इस बात पर निर्भर करता है कि हम क्या काम करते हैं। हमको हमारे पैसों की बचत करनी है, या फिर हमको अपने पैसों का किसी चीज में निवेश करना है। या हमको कोई चीजें खरीदनी और बेचनी हैं। या फिर आपको अपना पैसा बैंक में जमा करके लम्बे समय तक बचाना है। आप दिए गए कुछ तरह के खाते खोल सकते हैं, वो भी अपनी आवश्यकता अनुसार।
- बचत बैंक खाता – बचत खाता हम किसी भी बैंक(सरकारी या प्राइवेट बैंक) में बैंक की न्यूनतम ओपनिंग बैलेंस पर खुलवा सकते हैं। इस तरह के खाते में पैसे जमा करने पर आपको बचत राशि पर ब्याज भी प्रदान करवाया जाता है। यहाँ आप कभी भी पैसे जमा कर सकते हैं, और निकल भी सकते हैं। यहाँ पर अकाउंट से पैसे निकलने की एक सीमा तय होती है।
- करंट अकाउंट- इस प्रकार के या चालू खाते व्यवसायी लोगों और कम्पनियों और सरकारी उद्यमों द्वारा खुलवाए जाते हैं। इसमें आप कभी भी कितने भी पैसों का लेनदेन कर सकते हैं, यहाँ आपको किसी तरह का ब्याज नहीं प्राप्त होता। साथ ही आपका सर्विस चार्ज भी काटा जाता है।
फिक्स्ड डिपाजिट
इस तरह के बैंक खाते अक्सर वे लोग खुलवाते हैं, जो की अपने पैसों का निवेश कर किसी तरह का खतरा नहीं उठाना चाहते हैं। वो लोग अपने पैसों को एक लम्बे समयावधि के लिए जमा करवा देते हैं। लेकिन बचत करने के लिए आप बचत खता भी खोल सकते हैं, लेकिन बचत खाता पर आपको कम ब्याज प्राप्त होता है, जबकि इस प्रकार के मियादी बैंक खाते और सावधि जमा खाते में ब्याज दर अधिक होती है। अगर आप इस प्रकार के खाते में अपने पैसों को एक अवधि के लिए जमा करवाते हैं, और किसी वजह से बीच में ही आप पैसे निकाल लेते हैं तो आपको इसका जुर्माना देना पड़ेगा।
बुनियादी बचत खाता – इस तरह के बैंक खाते जीरो बैलेंस पर खुलवाए जा सकते हैं। इसको नो फ्रिल अकाउंट भी कहा जाता है। इस तरह के खातों में आप एक महीने में केवल 4 बार ही पैसे निकाल सकते हैं। चाहे आप एटीएम से निकालते हैं या फिर किसी भी तरह से। और इस खाते में आपको बैंक को किसी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
Recuuring Deposit Account – आवर्ती खाते में आप नियमित रूप से सेविंग पर एक रिटर्न अर्जित प्राप्त करते हैं। आवर्ती खातों में आपको एक अवधि जैसे 1 साल य फिर 5 सालों तक हर महीने एक तय राशि बैंक खाते में जमा करवानी होती है। ऐसे में आपको अवधि पूरी होने के बाद आपकी जमा राशि पर ब्याज के साथ आपकी मूल राशि आपको प्रदान कर दी जाती है।
इस प्रकार से आप अपने कार्य और बचत, निवेश के बारे में सोच समझ कर किसी भी बैंक खाते को खुलवा सकते हैं, अपनी आवश्यकता के आधार पर ही हम कोई भी बैंक खाता खुलवाते हैं, जैसे कोई व्यापारी है या कोई कम्पनी होगी तो वह सेविंग बैंक खाता या आवर्ती जमा खाता नहीं खुलवायेगा। वही कोई व्यक्ति हर दिन मजदूरी कर के पैसे कमाता है, या कोई व्यक्ति नौकरी करता है तो वो अपना चालू खाता नहीं खुलवाएगा बल्कि वे अपना सेविंग अकाउंट खुलवायेंगे। इसी तरह सभी व्यक्ति अपने कार्य और धन को देखकर खाता खुलवाते हैं।
बिहार न्यूज़ होमपेज | यहाँ क्लिक करें |