पीपीएफ अकाउंट कौन खोल सकता है? Who Can Open PPF Account

Who Can Open PPF Account : PPF लोक भविष्य निधि (Public Provident Fund) बचत/निवेश के विकल्पों में से एक सबसे अच्छा और लोकप्रिय विकल्प/योजना है। इस योजना को लोग इसलिए ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि यह योजना एक सुरक्षित रिटर्न और टैक्स से छूट प्राप्त होना अच्छा खासा ब्याज प्रदान करने वाली योजना है। यदि आप भी अपने पैसों का बिना किसी जोखिम के निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए सुरक्षित निवेश के लिए पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं। वर्तमान समय में 7.1% वार्षिक दर के हिसाब से ब्याज प्रदान किया जा रहा है। इन्ही सब कारणों से लोग लोक भविष्य निधि में निवेश करना पसंद करते हैं। लेकिन हम में से कई सारे लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है कि, पीपीएफ अकाउंट कैसे खोल सकते हैं और कौन कौन खोल सकता है। आज इस विषय पर हम यह लेख लेकर आये हैं कि पीपीएफ अकाउंट कौन व्यक्ति खोल सकते हैं और आप किस प्रकार से यह अकाउंट खोल सकते हैं, ऑनलाइन ऑफलाइन, एक्सेंट खोलने सेजुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लेख को पूर्ण रूप से पढ़ें। चलिए जानते हैं, किस प्रकार से आप पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं और इसके लिए आपको कैसे आवेदन करना होगा और आपको इसके लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

पीपीएफ अकाउंट कौन खोल सकता है? Who Can Open PPF Account
पीपीएफ अकाउंट कौन खोल सकता है? Who Can Open PPF Account

PPf खाता कहाँ खुलवा सकते हैं

ये पीपीएफ अकाउंट खुलवाने की सुविधायें कुछ बैंकों द्वारा ऑनलाइन भी शुरू की गई है, आप चाहें तो बैंक में ऑनलाइन पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं। या फिर आप अपने घर के पास वाले पोस्टऑफिस में जाकर भी अपना पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं। तो अब आपके पास पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए 2 विकल्प हैं। आप दोनों में से कहीं भी खाता खुलवा सकते हैं।

PPF अकाउंट कौन खोल सकता है ?

भारतीय डाक वेबसाइट की सुचना के अनुसार पीपीएफ अकाउंटभारत देश का कोई भी नागरिक खुलवा सकता है। लेकिन आप ये पीपीएफ अकाउंटएक ही जगह और एक ही बार खुलवा सकते हैं। अर्थात एक व्यक्ति का एक ही खाता खोला जायेगा। कोई एक व्यक्ति अपना पीपीएफ अकाउंट या तो पूरे देश में किसी एक पोस्ट-ऑफिस में या फिर किसी बैंक में ही खता खुलवा सकता है। साथ ही जो व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर/बीमार, नाबालिग, बच्चों का खाता उनके अभिभावक खुलवा सकते हैं।

PPF की विषेशताएं

  1. PPF पर ब्याज – पीपीएफ खातों में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज की गणना हर महीने की जाती है। और मिलने वाले ब्याज की राशि को हर वित्तीय वर्ष के अंत में आपके पीपीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है। साथ ही सरकार हर तिमाही के लिए ब्याज दरों की घोषणा करती है। ऐसे में ब्याज की कुल राशि की गणना महीने के 5 तारीख के बाद और महीने के अंतिम दिन तक सबसे कम ppf शेष पर की जाती है, इसी कारण ppf खाताधारकों को महीने के 5 तारीख से पहले योगदान करने को कहा जाता है।
  2. अधिकतम एवं न्यूनतम निवेश राशि – एक पीपीएफ खाते में आप किसी वित्तीय वर्ष में अधिकतम निवेश डेढ़ लाख तक कर सकते हैं, तथा न्यूनतम निवेश आप केवल 500 रूपये सालाना के हिसाब से करना होगा।
  3. कराधान – PPF योजना आपको टैक्स लाभ भी देती है। यह योजना छूट-छूट-छूट श्रेणी के अंतर्गत आती है। जिसमे की आपको मूल राशि, परिपक्व राशि और प्राप्त ब्याज पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।
  4. लॉक-इन अवधि – किसी भी पीपीएफ की 15 सालों की लॉक-इन अवधि होती है। इसमें आप अपनी जमा की गई धन राशि को उसके परिपक्व होने पर ही निकाल सकते हैं। अर्थात आपके पैसों का लॉन्ग टर्म निवेश हो जायेगा। आमतौर पर आप इस समयावधि से पहले इस राशि को निकालने की अनुमति नहीं हैं, लेकिन किसी तरह की आवश्यकता होने पर निकाल भी सकते हैं। यदि आप चाहें तो 15 साल होने के बाद आप इस समयावधि को 5 साल के लिए और बढ़ा भी सकते हैं।

योग्यता एवं शर्तें

  • पीपीएफ अकाउंट केवल भारतीय नागरिक ही खुलवा सकते हैं।
  • ppf खाता में कोई भी व्यक्ति जॉइन्ट खाता नहीं खुलवा सकता है।
  • कोई भी NRI यह पीपीएफ अकाउंट खुलवाने का पात्र नहीं होगा। यदि कोई भारतीय व्यक्ति पीपीएफ खाताधारक है और वह NRI बन गया है तो वह अपना पीपीएफ अकाउंट परिपक्व होने तक खाता जारी रख सकता है।
  • किसी बच्चे के माता-पिता या अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों के ppf अकाउंट खुलवा सकते हैं।

PPF खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरूर होगी जिनकी लिस्ट यहाँ दी गई है।

  1. खाता खुलवाने के लिए फॉर्म (Form A) इसको आप किसी भी बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।
  2. पहचान के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली के बिल का प्रयोग कर सकते हैं।
  3. एड्रेस प्रूफ
  4. पासपोर्ट साइज फोटो।
  5. पैन कार्ड।
  6. नॉमिनी फॉर्म। (Form E) यह फॉर्म भी आप किसी भी बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।

पीपीएफ खाता खोलने की ऑफलाइन प्रक्रिया

  • पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए आप पास के किसी पोस्ट ऑफिस में जायें।
  • यहाँ से अब आप एक एप्लीकेशन फॉर्म ले लें।
  • अब फॉर्म को अच्छे तरीके से पढ़ कर मांगी गई सभी जानकारी भर लें।
  • फॉर्म भरने के साथ ही आपको KYC प्रोसेस के लिए एप्लीकेशन के साथ मांगे गये दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी आवेदन पत्र के साथ संलगन कर लेनी है। और इन सभी फोटोकॉपी में पोस्टऑफिस में पूछकर हस्ताक्षर कर लें।
  • साथ ही फॉर्म में पासपोर्ट साइज की फोटो भी लगायें इसके लिए अलग से एक कॉलम होगा।
  • अब इस फॉर्म को आप जमा करवा सकते हैं। और ध्यान रहे आप अपने ओरिजनल दस्तावेज भी साथ में रखें।
  • क्योंकि ओरिजनल दस्तावेजों से आपके फॉर्म का मिलान किया जायेगा। तभी आपका पीपीएफ अकाउंटखुल सकेगा।
  • आपके दस्तावेजों को पहली जमा राशि के साथ जमा कर दिया जायेगा। इसके बाद आपको पीपीएफ अकाउंट की जाएगी इसमें आपका नाम, खाता नंबर, ब्रांच जैसी जानकारी दी गई होगी।
  • पहली बार में आप न्यूनतम राशि 500 रूपये जमा कर सकते हैं, और अधिकतम 70 हजार रूपये है जबकि एक साल में आप 1.5 लाख से ज्यादा पैसे जमा नहीं कर सकते हैं।
  • इस तरह आप सरलता से ऑफलाइन अपना पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं।

PPF के बदले लोन

यदि आप पीपीएफ अकाउंट खुलवाते हैं तो आप अपना खाता खुलवाने के 3 साल से लेकर 6 साल तक लोन ले सकते हैं। और अगर आपको दूसरा लोन लेना हो तो वो आप तभी ले सकेंगे जब आप पहले लोन का भुगतान कर चुके हों।

जैसे की यदि आपने अपना पीपीएफ अकाउंट 1 जनवरी 2011 को(वित्तीय वर्ष 2010-11) खोलते हैं, तो जिस वित्तीय वर्ष में आपका खाता खोला गया था उसकी समाप्ति 31 मार्च 2011 को होगी। तो इस प्रकार से आप 1 अप्रैल 2012 के वित्तीय वर्ष से लोन ले सकते हैं। या अब वित्तीय वर्ष 2013-14 से आप अगले पांच साल तक के लिए 31 मार्च 2017 तक के लिए लोन ले सकते हैं। लोन की अवधि अधिकतम 36 महीने होगी।

  • यदि आप पीपीएफ के बदले लोन लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको पहले फॉर्म D जमा करवाना होगा।
  • इस फॉर्म में आपको अकाउंट नंबर, ऋण ली जाने वाली राशि भरनी होगी।
  • पीपीएफ अकाउंट में जितनी राशि खाता खोलने के दूसरे साल में खाते में मौजूद हो उसके 25% लोन राशि आपको प्रदान की जाएगी।
बिहार न्यूज़ होमपेज यहाँ क्लिक करें
Photo of author

Leave a Comment